Home > स्थानीय समाचार > आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया के बारे में किया गया प्रशिक्षित

आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया के बारे में किया गया प्रशिक्षित

लखनऊ। काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव ने कहा – मलेरिया एक मच्छरजनित रोग है। समुदाय में लोगों को जागरूक करें कि बुखार आने पर प्रशिक्षित चिकित्सक से ही इलाज कराएं। डेंगू मलेरिया की जाँचें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तो होती ही हैं और अब हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर भी यह जाँचें हो रही हैं। इसलिए वहाँ जाकर बुखार की जाँच जरूर कराएं। इन सभी बीमारियों की जाँच और इलाज हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सहित अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क होता है। इसके साथ ही लोगों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित करें। 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण चल रहा है। अतः अभिभावकों को बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके अलावा कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें, जैसे बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं, मास्क लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि मलेरिया एक मच्छरजनित रोग है। यह मच्छर के काटने से होता है। लोगों को बताएं कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर व घर के आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें। घर के आस-पास एवं घर के अंदर मच्छरों के पनपने के स्थान जैसे गमले, पशु-पक्षियों के पानी के पात्र एवं घरों की छतों पर रखी अनुपयोगी वस्तुओं का निस्तारण करें। अगर किसी जगह पर पानी इकट्ठा भी है तो वहाँ पर जले हुए मोबिल ऑयल या मिट्टी के तेल की कुछ बूंदें डाल दें। मच्छररोधी क्रीम लगाएं और घर के दरवाजों और खिड़कियों में जाली का प्रयोग करें। फुल आस्तीन के कपड़े पहने।
ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक(बीसीपीएम) प्रद्युम्न कुमार मौर्या ने बताया – मलेरिया में सर्दी, कंपकंपी के साथ में एक दिन छोड़कर बुखार आता है। तेज बुखार और सिर दर्द होता है। उतरने पर पसीना आता है।
बी सी पी एम द्वारा यह भी बताया गया कि हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर मलेरिया,डेंगू,एच0आई0वी0,सिफलिस जांच के साथ ही टेलीकंसलटेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर मलेरिया की जांच करने के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक किट (आरडीटी) आशा कार्यकर्ता को दी गई।
इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक सीमा शुक्ला एवं अर्चना मिश्रा द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को सीएस प्रो एप के बारे में भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *