Home > मध्य प्रदेश > हिंडालको महान में अंतर विभागीय नाईट क्रिकेट लीग में पार्ट रूम ऑपरेशन की टीम बनी विजेता

हिंडालको महान में अंतर विभागीय नाईट क्रिकेट लीग में पार्ट रूम ऑपरेशन की टीम बनी विजेता

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। हिंडालको महान में कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ के दिशा निर्देशन, मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व खेल कमेटी के अध्यक्ष के. के पाण्डेय की अध्यक्षता में हम फिट तो इंडिया फिट के मुहीम में  हिंडालको महान टाउनशिप महान स्टेडियम में 15 दिनों तक जमकर गेंद और बल्ले की बहस हुई ,इस अन्तर विभागीय रात्रि कालीन क्रिकेट लीग मैच का आयोजन का फाइनल मैच हिंडालको महान की पार्ट रूम ऑपरेशन टीम व कॉस्ट हाउस टीम के बीच खेला गया। जिसमे पार्ट रूम ऑपरेशन की टीम ने बारह ओवर में 78 रन बनाए वही जीत के 79 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये काष्ट हाउस की टीम 7 विकेट खोकर 12 ओवर में सिर्फ 67 रन ही बना सकी, अन्ततः पार्ट रूम ऑपरेशन की टीम 11 रन से फाइनल मैच जीत लिया ,और फाइनल मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिये शान्तु मण्डल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला ,वही शान्तु मंडल को बेहतरीन बल्लेबाज व अमित शाओ को बेहतरीन गेंदबाजी के लिये सम्मानित किया गया ,इस टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया था,और फाइनल मैच में टीमो का उत्साह वर्धन करने व पुरुस्कार वितरण के लिये खेल कमेटी प्रमुख के.के.पाण्डेय, कास्ट हाउस प्रमुख संजय चतुर्वेदी,अरुण मोद, आर. पी. सिंह ,मैच के अंत तक डटे रहे ,वही विजेता खिलाड़ियों को हिंडालको महान के कंपनी प्रमुख सेंथिल नाथ व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ,सोमा मुखर्जी व सी.पी. पी. हेड चंद्र शेखर सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को विजयी कप के साथ साथ पुरस्कार प्रदान किया,और खिलाड़ियों को चुस्त तेन्दुरस्त रहने की अपील की,वही प्रतियोगिता के सफल आयोजन में खेल आयोजन कमेटी से राजीव मिश्रा,रजनीश सिंह,अस्मिता,अनुराग गौरव, सनिल चौहान, रजनीश सिंह ,पुष्पेन्द्र शाहू, एस. डी.पाठक, व जसविंदर सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *