Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम ने मतदान केन्द्रों पर गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त कराने के लिए समिति का किया गठन।

डीएम ने मतदान केन्द्रों पर गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त कराने के लिए समिति का किया गठन।

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ ,गोंडा।

गोंडा।  जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर उपलब्ध ए0एम0एफ0 एवं ई0एम0एफ0 की समीक्षा तथा उन पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ससमय आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु जनपद स्तर पर जिला स्तरीय समिति गठित कर दायित्व निर्धारित किया है। इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि समिति में मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्ष तथा नगर मजिस्ट्रेट/प्र0अ0 स्थानीय निकाय, वीर बहादुर यादव, उपजिलाधिकारी (न्यायिक), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, जल निगम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समिति द्वारा सप्ताह में 02 बार बैठक कर समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर ए0एम0एफ0 तथा ई0एम0एफ0 के सम्बन्ध में समीक्षा कर पाई गयी कमियों का समाधान कराया जाएगा, साथ ही साथ सप्ताहान्त में विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति की रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *