Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक नें प्रस्तुत किया साढे 4.5 वर्ष का लेखा जोखा

आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक नें प्रस्तुत किया साढे 4.5 वर्ष का लेखा जोखा

भाजपा विधायक ने प्रेस वार्ता में प्रस्तुत किया 4.5 वर्ष के विकास कार्यों का ब्यौरा
 कहोबा चौराहा गोंडा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने सफलतम 4.5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों व प्रस्तावित योजनाओं का लेखा-जोखा जिले सहित विधानसभा स्तर पर अपने प्रतिनिधियों के जरिए प्रेस वार्ता में प्रस्तुत कर आम जनमानस तक पहुंचा रही है इसी क्रम में सोमवार को इटियाथोक ब्लॉक सभागार में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े दर्जनों पत्रकार बंधु शामिल हुए विधायक श्री द्विवेदी नें विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा पत्रकारों के बीच प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी की क्षेत्र मे 251 नवनिर्मित ग्रामीण सड़कों के साथ 300 सड़कों का विशेष मरम्मत व मरम्मत का कार्य कराया गया। इटियाथोक -खरगूपुर, आर्य नगर -खरगूपुर, गोकर्ण शिवाला तिर्रेमनोरमा- बहराइच रोड, खरगूपुर -इकौना सहित क्षेत्र में सात टू लेन सड़क स्वीकृत है जिसमें ज्यादातर सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन सहित व्यापार को बढ़ावा देने में सुविधा प्रदान होगी, उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र में 5 विद्युत उप केंद्रों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, सौभाग्य योजना के तहत 1000 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य कराया गया, दो लाख आबादी को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया, बिंदुली गांव में 132kv पावर हाउस का निर्माण व संचालन शुरू कराया गया जिससे क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से 18 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है, 30 किलोमीटर जर्जर एलटी लाइनों के बदलवाने का कार्य चालू है ग्राम पंचायत सराय में नई विद्युत केबल बिछाई जा रही है, लोगों को गांव के पास निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए इटियाथोक व मुजेहना ब्लॉक में 15 -15 उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे और बदहाल स्वास्थ्य केंद्रों का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीस बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है और मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए 5 कंसलट्रेटर मशीन लगाने के साथ ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत सजाया संवारा जा रहा है ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल जैसी सुविधाएं मिल सके उन्होंने क्षेत्र में नवनिर्मित, निर्माणाधीन व प्रस्तावित टेक्निकल राजकीय स्कूलों के बारे में जानकारी दी, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराने के लिए जल जीवन मिशन के द्वारा क्षेत्र के गांवो में ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण व वाटर सप्लाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है वहीं तमाम गांव में ग्रामीणों को पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। पीएम व सीएम आवास योजना के अंतर्गत कच्चे मकान में रहकर जीवन यापन करने वाले पात्र लोगों को आवास योजना के लाभ से आच्छादित कराया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा, को बढ़ावा देने के लिए कराये जा रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ मानक व गुणवत्ता पर विशेष बल दिया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पत्रकार बंधुओं के साथ भाजपा के पदाधिकारीगण व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *