Home > अवध क्षेत्र > राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर में मिशन शक्ति फेज-03 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर में मिशन शक्ति फेज-03 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सीतापुर। (सू0वि0) आज दिनांक 21.08.2021 को राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर में मिशन शक्ति फेज-03 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस मौके पर जनपद के विभिन्न विभागों यथा शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत मिशन शक्ति फेज 1 व 2 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिलाओं को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा० मुख्यमंत्री जी का इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के साथ ही नुक्कड़ नाटक व पपेट शो के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजना के सम्बन्ध में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को जागृत किया गया।  जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-03 के अन्तर्गत दिनांक 21.08.2021 से दिनांक 31.12.2021 तक विशेष अभियान संचालित किये जा रहे हैं। अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किये जाने की कार्ययोजनाएं संचालित की जायेंगी। इसके अतिरिक्त लैंगिक आधारित संवेदीकरण, ध्वनि संदेश, साक्षात्कार, प्रशिक्षण, विभिन्न पर्वों के कार्यक्रम, थानों पर कार्यक्रम तथा पंचायत स्तर पर जागरूकता उत्पन्न किये जाने संबंधी विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की प्रक्रिया को बढ़ाया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न स्तरों पर शासन स्तर से संचालित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों का चयन व प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-03 का वृहद उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जनजागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है। 

 इस दौरान जिला विकास अधिकारी, सीतापुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर जिला पंचायत राज अधिकारी, सीतापुर जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीतापुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीतापुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *