Home > अवध क्षेत्र > खीरी पुलिस की वाहन चोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही

खीरी पुलिस की वाहन चोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही

लखीमपुर खीरी। अभियान चलाकर माह जुलाई में अब तक चोरी की 19 मोटरसाइकिल बरामद, 10 अभियुक्त गिरफ्तार।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद खीरी में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत माह जुलाई में अब तक जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की 19 मोटरसाइकिल बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
सदर पुलिस द्वारा चोरी की 07 मोटरसाइकिल।
कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की 07 मोटरसाइकिल बरामद करके अभियुक्त सलीम पुत्र अमीर हम्जा निवासी शुक्ला वार्ड कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।
खीरी पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद।
थाना खीरी पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद करके अभियुक्त रोहित अवस्थी पुत्र रामजीवन निवासी पटेहरा थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। थाना धौरहरा पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद करके 03 अभियुक्तों महेन्द्र केवट पुत्र अशोक कुमार, कयूम उर्फ शाहरूख पुत्र वशीर, रोहित पुत्र राजाराम यादव निवासीगण मोहल्ला शारदानगर कोतवाली सदर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।
थाना फरधान पुलिस द्वारा चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद।
थाना फरधान पुलिस द्वारा चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद कर 02 अभियुक्तों कुंवरजीत वाजपेई पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी मोहब्बतनगर थाना मैगलगंज जनपद खीरी, अभय वर्मा पुत्र अवधेश वर्मा निवासी अमानलाला थाना फरधान जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।
ईसानगर पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद।
थाना ईसानगर पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद करके 03 अभियुक्तों सुरेश पुत्र जगन्नाथ, रामपाल पुत्र रामस्वरूप निवासीगण मिर्जापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी, कलीम पुत्र नूर अहमद निवासी संगतटोला थाना तंबौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि संगठित गिरोह बनाकर वाहन चोरी करने वालों के विरूद्ध आगे भी यह अभियान जारी रहेगा तथा गिरोह के सदस्यों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *