Home > अवध क्षेत्र > 2 दिन के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में 2153 परिवारों को राशन कार्ड निर्गत:

2 दिन के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में 2153 परिवारों को राशन कार्ड निर्गत:

उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद में अभियान चलाकर गरीब पात्र वंचित परिवारों को राशन कार्ड बनाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। 02 दिन के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में 2153 परिवारों को राशन कार्ड निर्गत किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक अभियान में तहसील पुरवा में 438, हसनगंज में 182, सफीपुर में 261, बांगरमऊ में 380, सदर में 704 और बीधापुर में 188 राशनकार्ड निर्गत किये जा चुके है। ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित पात्र परिवारों को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों द्वारा नियमानुसार प्राथमिकता से राशनकार्ड जारी किया जा रहा है। जिलाधिकारी को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगरीय क्षेत्रों में लक्ष्य पूरा होने से नया कार्ड निर्गत नहीं हो रहा है। शासन से लक्ष्य बढाये जाने हेतु संस्तुति प्रेषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *