Home > अवध क्षेत्र > गन्ने के खेत मे लगभग 4-5 वर्ष के एक नर तेंदुए का शव हुआ बरामद

गन्ने के खेत मे लगभग 4-5 वर्ष के एक नर तेंदुए का शव हुआ बरामद

लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफ़र ज़ोन प्रभाग के पलिया रेंज के अंतर्गत परसपुर बीट में वन क्षेत्र से लगभग1.5 किमी दूर परसपुर गाँव के गोविंद तिवारी के गन्ने के खेत मे लगभग 4-5 वर्ष के एक नर तेंदुए का शव बरामद हुआ।वन कर्मियों द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया तथा मृत तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। विद्युत स्पर्शाघात, पॉइज़निंग या बदले की भावना से तेंदुए को मारा गया हो, इस तरह की कोई बात सामने नहीं आयी।फील्ड डायरेक्टर महोदय, दुधवा टाईगर रिज़र्व द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।मृत तेंदुए के पोस्टमॉर्टम हेतु तीन पशु चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया जिसमें डॉ सौरभ सिंघई, पशु चिकित्सा धिकारी गाँधी नगर, पीलीभीत, डॉ बी. आर. निगम, पशु चिकित्साधिकारी सूडा तथा डॉ अरविन्द वर्मा पशु चिकित्सा धिकारी संपूर्णानगर शामिल थे। डाक्टरों के पैनल द्वारा कोविड-19 हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जो नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई तथा मृत्यु का संभावित कारण किसी बीमारी से कई दिन तक भूखा रहना बताया गया जिसकी पुष्टि हेतु सैम्पल्स ( विसरा) एकत्र कर आई. वी. आर. आई., बरेली भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृत तेंदुए को नियमानुसार फील्ड डायरेक्टर महोदय , स्थानीय लोग एवं अन्य वन कर्मियों की उपस्थिति में पूर्णतया जलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *