Home > अवध क्षेत्र > मुशायरों के जरिये हिन्दोस्तान भर में सीतापुर का नाम रौशन करने वाले शायर उमर फारूकी का लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ इंतेकाल, अदबी हल्कों में जबर्दस्त रंज-ओ-गम

मुशायरों के जरिये हिन्दोस्तान भर में सीतापुर का नाम रौशन करने वाले शायर उमर फारूकी का लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ इंतेकाल, अदबी हल्कों में जबर्दस्त रंज-ओ-गम

अवध की आवाज
सीतापुर। कस्बा लहरपुर के मशहूर शायर उमर फारूकी का आज सुबह लखनऊ के अस्पताल में सुब्ह पाँच बजे निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और कोरोना से पीड़ित होने के कारण सांस लेने में दिक्कत थी। उमर फारूकी के छोटे भाई जुफर फारूकी उत्तर प्रदेश सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं। उमर फारूकी का शुमार मुल्क के नामचीन शायरों में होता था और वह मुल्क भर में मुशायरों में अपनी नुमाइंदगी के जरिये सीतापुर का नाम रौशन करते थे। उनकी उम्र तकरीबन 60 साल थी। उनकी तदफीन आज लहरपुर में उनके पारिवारिक कब्रिस्तान में हुई। शायर उमर फारूकी के अचानक इंतेकाल से लहरपुर, सीतापुर, लखीमपुर और लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में जबर्दस्त रंज-ओ-गम का माहौल पैदा हो गया है। शायरों, अदीबों के अलावा उर्दू शायरी से मोहब्बत करने वालों ने उमर फारूकी को एक बेहतरीन शायर बताते हुए उन्हें खिराजे अकीदत पेश किया है। बज्में उर्दू सीतापुर के अध्यक्ष मस्त हफीज रहामनी ने कहा है कि उमर फारूकी के न रहने से उर्दू अदब का बड़ा नुकसान हो गया, खास तौर पर सीतापुर की अदबी फजा उनके इंतेकाल से गमबीन है। उनकी शायरी दिलों को जोड़ने और समाज को आईना दिखाने वाली शायरी है। उमर फारूकी भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन वेह अपनी शायरी और अदबी खिदमात के जरिये हमेशा हमस ब के दिलों में बसे रहेगें और तारीखघ् उन्हें याद करती रहेगी। उमर फारूकी को खिराजे अकीदत पेश करने वालों में खुश्तर रहमानी, डा0 मोहम्मद शफी सीतापुरी, डा0 अखलाक अहमद अखलाक, डा0 अजीज खैराबादी, मंजर यासीन, इश्तियाक अली सबा, बद्र सीतापुरी, इल्यास चिश्ती, यासीन इब्ने उमर, आरिफ मोहम्मद आरिफ, यूनुस पैतेपुरी, एहतिशाम बेग अच्छे, अबूजर नोमान, नफीस वारसी, बशर हरगामी, अफजल लहरपुरी, गुलशन खैराबादी, काजिम हुसेन आदि के नाम खास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *