Home > अवध क्षेत्र > जनपद सीतापुर में अलग-अलग थानों से 03 अवैध शस्त्र फैक्ट्री किया भंडाफोड, कुल 35 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद

जनपद सीतापुर में अलग-अलग थानों से 03 अवैध शस्त्र फैक्ट्री किया भंडाफोड, कुल 35 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद

रिपोर्ट, गगन लता मिश्रा

सीतापुर । पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध असलहों की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारीगण के कुशल नेतृत्व में थाना हरगांव, थाना महोली एवम् थाना सदरपुर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 03 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए भिन्न भिन्न स्थानों से कुल 04 अभियुक्तगण को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से मौके से कुल 17 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 18 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 12 अदद कारतूस, 10 अदद लोहे की नाल एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त तीनों अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों की बरामदगी के संबंध में क्रमशः थाना हरगांव पर मु0अ0सं0 251/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट,थाना महोली पर मु0अ0सं0 186/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट एवम् थाना सदरपुर पर मु0अ0सं0 95/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना हरगांव टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त प्रहलाद के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे के संबंध में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
अभियुक्तगण अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ के लिये आगामी पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्रो की मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते पहले से अवैध शस्त्र निर्माण एवम् विक्रय की तैयारियां कर रहे थे एवम् विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्र बेचने का कार्य करते है। अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी। विवरण निम्न है-

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.04.21 को थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त प्रहलाद पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम मुसहिया थाना हरगांव जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए लक्ष्मन नगर के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से कुल 10 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 03 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 08 कारतूस, 08 अदद लोहे की नाल एवं अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना हरगांव पर मु0अ0सं0 251/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे के संबंध में मु0अ0सं0 250/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्त प्रहलाद उपरोक्त विरुद्ध जनपद सीतापुर के अतिरिक्त जनपद बरेली में भी अभियोग पूर्व में पंजीकृत है एवम् थाना हरगांव का टॉप 1 0 अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तृ का नाम/पता- प्रहलाद पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम मुसहिया थाना हरगांव जनपद सीतापुर

बरामदगी विवरण–10 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 03 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 08 कारतूस, 08 अदद लोहे की नाल एवं अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.04.21 को थाना महोली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तगण 1.रामलोटन उर्फ लोटन पुत्र स्व0 मुन्ना नि0ग्राम रुस्तमनगर थाना महोली 2. बब्लू पुत्र रामखेलावन मिश्रा निवासी ग्राम प्रीतमपुर ग्रन्ट थाना महोली सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम पीरपुर के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से कुल 03 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 13 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 03 कारतूस, 02 लोहे की नाल एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना महोली पर मु0अ0सं0 186/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों का चालान न्यायालय को जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 186/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महोली, सीतापुर

अभियुक्तों का नाम व पता-
1. रामलोटन उर्फ लोटन पुत्र स्व0 मुन्ना नि0ग्राम रुस्तमनगर थाना महोली सीतापुर
2. बब्लू पुत्र रामखेलावन मिश्रा निवासी ग्राम प्रीतमपुर ग्रन्ट थाना महोली सीतापुर

बरामदगी विवरण– 03 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 13 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 03 कारतूस, 02 लोहे की नाल एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण

 

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.04.21 को थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त विक्रम पुत्र वदलू लोनिया निवासी ग्राम अडियापुर मजरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से कुल 04 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 02 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 01 कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना सदरपुर पर मु0अ0सं0 95/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त विक्रम उपरोक्त एक अभ्यस्त चोर है, जिसके विरुद्ध अन्य थानों पर भी पूर्व में करीब 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 95/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर, सीतापुर

गिरफ्तार अभियुक्तृ का नाम/पता- विक्रम पुत्र वदलू लोनिया निवासी ग्राम अडियापुर मजरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर

बरामदगी विवरण–04 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, 02 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 01 कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *