Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकासखंड बभनजोत में जिला अधिकारी का औचक निरीक्षण

विकासखंड बभनजोत में जिला अधिकारी का औचक निरीक्षण

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज़

खोड़ारे गोंडा। जिला अधिकारी द्वारा विकासखंड बभनजोत का शुक्रवार को लगभग 11:00 बजे औचक निरीक्षण के दौरान मतदान क्रियान्वयन संबंधी सभी विभागों का बैठक के दौरान किया गया चर्चा तथा मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान स्कूल के गेट में ताला लगा रहने से वापस लौटना पड़ा जिलाधिकारी गोण्डा को ।
बताते चले कि गोण्डा जिले के विकास खण्ड बभनंजोत का औचक निरीक्षण करने आए जिला अधिकारी गोण्डा मार्केंडेय साही ने बिकास खण्ड सभागार में उपजिलाधिकारी मनकापुर क्षेत्राधिकारी मनकापुर बीएलओ पुलिस अधिकारी व विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारी का त्रिस्तरीय चुनाव सम्बन्धी चर्चा किया गया जिसमें चुनाव को सही ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिये तथा कार्यालय व समस्त विभागों का निरीक्षण किए ततपश्चात जिले द्वारा निर्धारित मतगणना स्थल जनता इंटर कॉलेज गाजी पुर का निरीक्षण करने पहुचे जिला अधिकारी गोण्डा को विद्यालय के दोनों गेट पर ताला लगा होने से व कोई विद्यालय का कर्मचारी मौजूद न होने से कुछ देर इंतजार करने के बाद वापस लौटना पड़ा ।इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनकापुर हीरा लाल क्षेत्राधिकारी मनकापुर ,खण्ड विकास अधिकारी बभनंजोत प्रदीप कुमार चौधरी ,एडीओ पंचायत ,विकासखण्ड के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित थाना ध्यक्ष छपिया राकेश सिंह ,थानाध्यक्ष खोडारे महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । विद्यालय से सम्बंधित जब खंडशिक्षा अधिकारी से जानकारी लिया तो उन्होंने बातया इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है ना ही कोई छुट्टी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *