Home > स्थानीय समाचार > सड़को पर भारी वाहनों की पार्किंग करने पर गाडियो का चालान किया जाये तथा क्रेन से गाडियाॅं खिचवाई जायें-जिलाधिकारी

सड़को पर भारी वाहनों की पार्किंग करने पर गाडियो का चालान किया जाये तथा क्रेन से गाडियाॅं खिचवाई जायें-जिलाधिकारी

 लखनऊ|  जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में  जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलक्ट्रेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र चिनहट की सड़को पर टाटा मोटर्स व अन्य वेन्डर्स के भारी वाहनों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के मामले का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देर्शित किया की सड़को पर भारी वाहनों की पार्किंग करने पर गाडियो का चालान किया जाये तथा क्रेन से गाडियाॅं खिचवाई जायें जिससे सडक पर वाहनों की पार्किंग न हो सके बैठक में औद्योगिक क्षेत्र तालकटोरा में हाई मास्ट लाइट लगाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि अवस्थापना निधि बजट मिल गया है कार्य शीध्र पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्रों में सर्वे कराकर ऐसे भूखण्डों को चिन्हित कर लिया गया है जो आवंटित है लेकिन उन पर कोई उद्योग स्थापित नहीं है या बन्द पडे हैं। उनको नोटिस भी जारी कर दी गई है जिसमे 50 प्रतिशत आवंटियों ने प्लाट ट्रान्सर्फर करने के लिए सहमति भी दे दी है शीध्र ही ट्रान्सर्फर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ट्रान्सर्फर की पूरी प्रक्रिया से समिति को अवगत कराया जायें। बैठक में जगजीवनराम उपरिगामी सेतु से लेकर हैदरगंज तिराहे तक अत्यधिक जाम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस को निर्दश दिये कि अभियान चलाकर सड़को पर अवैध अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये तथा बाला जी मन्दिर के पास यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाये जिससे यातायात सुगम व सुचारू रूप से संचालित हो सके। राजकीय औद्योगिक संस्थान में जल रिसाव की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देश दिये कि जल रिसाव की समस्या को संस्थान निस्तारित करने के लिए ठोस आरसीसी की सड़क बनाये। जिलाधिकारी ने  बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2017 तक अभियान चलाकर विभागों की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्यवाही की जानी है सभी विभाग 4 अक्अूबर 2017 तक अपनी कार्ययोजना से अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अवगत करायें। उन्होने नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सड़को पर वाहनों की पार्किंग करने वाले को नोटिस जारी करें तथा उनसे जुर्माना भी वसूल करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्त, डीएफओ श्री मनोज सोनकर, पुलिस अधीक्षक यातायात, अध्यक्ष तालकटोरा एसोसियेशन  श्री मो0युनुस सिद्दीकी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *