Home > अवध क्षेत्र > बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को किसानों ने खाण्डसारी उद्योग के मेन गेट में जड़ा ताला।

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को किसानों ने खाण्डसारी उद्योग के मेन गेट में जड़ा ताला।

रिपोर्ट पिंकी सिंह
सीतापुर। सीतापुर हरगांव स्थानीय थाना एवं विकास खंड के अंतर्गत एक गांव में स्थापित खांडसारी उद्योग पर किसानों का काफी गन्ना मूल्य भुगतान बकाया हो जाने की दशा में किसानों ने अपने गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर खांडसारी उद्योग के मेन गेट में ताला लगाकर गेट के बाहर बैठ गये। जानकारी के अनुसार हरगांव थाना व विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटेसर में चतुर्भुज खांडसारी उद्योग स्थापित है । उद्योग पर किसानों का काफी गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है।किसानों द्वारा लगातार अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की जा रही है लेकिन खांडसारी उद्योग के मालिक की हठधर्मिता के कारण गन्ना मूल्य का भुगतान पाने की दशा में अब किसान आंदोलित हो उठे हैं। अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आज आंदोलित क्षेत्रीय किसानों ने खाण्डसारी उद्योग का घेराव करते हुए में गेट पर ताला डाल दिया। सूत्रों ने बताया कि किसानों व खाण्डसारी उद्योग मालिक के बीच वार्ता चल रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक वार्ता का कोई भी सकारात्मक निष्कर्ष नहीं निकला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *