Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

अवध की आवाज

सीतापुर । (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। ‘जल जीवन मिशन‘ के अन्तर्गत समस्त ग्रामीण घरों में पाईप पेयजल योजना द्वारा क्रियाशील गृह संयोजन किये जाने हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के पत्र दिनांक 18 जनवरी 2021 में निर्धारित प्राथमिकताओं के अनुसार ग्रामों के चयन हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि शासनादेश में निर्धारित की गयी प्राथमिकताओं के आधार पर गांवों का चयन कर प्रस्तावित गांवों में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन के अन्तर्गत समस्त ग्रामीण घरों को वर्ष 2024 तक पाईप पेयजल योजना द्वारा क्रियाशील गृह संयोजन उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार पाईप पेयजल योजना के कार्यों के त्वरित सम्पादन हेतु जनपद सीतापुर में मेसर्स एन0सी0सी0 लिमिटेड एवं मेसर्स एल0 एण्ड टी0 द्वारा कार्य कराये जायेंगे। 

सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई/नोडल अधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि ग्रामों का चयन प्राथमिकता बिन्दुओं के आधार पर किया जायेगा, जिनमें पूर्व निर्मित पाईप पेयजल योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन हेतु पुर्नगठन एवं योजना के अन्तर्गत सम्मिलित ग्रामों के समस्त परिवारों क्रियाशील गृह संयोजन उपलब्ध कराने का कार्य, गुणवत्ता प्रभावित बस्तियों (आर्सेंनिक/फ्लोराइड/अन्य गुणता प्रभावित), जे0ई0/ए0ई0एस0 से अत्यधिक प्रभावित जनपद, आकाक्षात्मक जनपद के समस्त ग्राम, सांसद आदर्श ग्राम एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नवीन योजनाओं में चयनित गांवों में पेयजल योजनाओं को स्थापित किये जाने हेतु लगभग 30×35 वर्गमीटर ग्राम पंचायत के भूखण्ड की आवश्यकता होगी। इस भूखण्ड में ट्यूबेल, ओरवहेड टैंक, पम्प हाउस आदि का निर्माण कराया जायेगा। 

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *