Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > धरना प्रदर्शन में सहयोग के लिए किसानों द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है राशन

धरना प्रदर्शन में सहयोग के लिए किसानों द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है राशन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा।धरना प्रदर्शन में सहयोग के लिए किसानों द्वारा इकट्ठा किया जा रहा राशन। आपको बताते चलें ग्राम सभा तेंदुआ भगत के मजरा कटैया निवासी किसान राम प्रसाद ने बताया कि दिल्ली में 2 माह से ज्यादा होने को है, सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिल को वापस लेने के लिए, हमारे किसान भाई धरना प्रदर्शन किए हुए हैं। इसलिए हम लोग राशन इकट्ठा करके धरना प्रदर्शन पर बैठे किसान भाइयों को राशन पहुंचाने के लिए राशन इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चाहे हमें 12 माह तक धरना प्रदर्शन करना पड़े,लेकिन हम किसान भाई पीछे नहीं हटेंगे।जब तक सरकार 3 कृषि बिल कानून वापस नहीं लेगी। इस मौके पर राशन इकट्ठा कर रहे किसान राम प्रसाद के अलावा आज्ञाराम वर्मा बंसराज वर्मा पूर्व प्रधान फारुख का मोहम्मद अबीस मोहम्मद इसरार सहित अन्य लोग शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *