Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ

डीएम ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ

 

डीएम ने पांच दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण के प्रतिभागी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रमाण पत्र

इमामबाड़ा में अधूरी तैयारी सेे नाराज़ डीएम ने दो अधिकारियों को दी प्रतिकूल प्र्विष्टि

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। डीएम मार्कण्डेय शाही ने रविवार को महिला अस्पताल में पहुंचकर नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर व फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। महिला अस्पताल में अभियान का शुभारम्भ करने के बाद डीएम ने नगर क्षेत्र में मोहल्ला इमामबाड़ा पहुंचकर अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया।
मोहल्ला इमामबाड़ा में पोलियो ड्राॅप पिलाने के लिए समुचित प्रबन्ध न किए जाने पर नाराज डीएम ने जिला  प्र्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज तथा सुपरवाइजर पी0पी0 पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाते हुए प्र्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए हैं कि वे सभी पोलियो बूथों का स्वयं टीम के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट दें कि किन-किन बूथों पर अभियान के लिए ममानक अनुरूप प्रबन्ध नहीं किए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में जिले में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जिसमें 0-5 वर्ष के 5 लाख 64 हजार 43 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दिन बूथ डे के रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद 1 फरवरी से 3 फरवरी तक स्वास्थ्य कमिर्यों द्वारा घर-घर जाकर को ड्राप पिलाने का कार्य किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय सिंह गौतम ने बताया कि पोलियो खुराक पिलाने के लिए जिले में कुल 1977 स्थाई बूथ तथा 122 हाई रिस्क एरिया बूथ बनाए गए हैं।
पल्स पोलिया अभियान का शुभारम्भ करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में टीएसयू के सहयोग से चल रहे पांच दिवसीय एसबीए रेजीडेन्सियल प्रशिक्षण कार्य तथा बनाए जा रहे नए एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। वहां पर डीएम ने जनपद गोण्डा, श्रावस्ती तथा बलरामपुर के प्रतिभागी एएनएम व स्टाफ नर्सेज को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।
इस दौरान सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, सीएमएस एपी मिश्र, डीएमसी शेषनाथ सिंह, डब्लूएचओ के अधिकारी विनय डान्गे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *