Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी सीतापुर के निर्देशों पर रासायनिक उर्वरकों की दुकानों पर जनपद में 06 टीमें गठन करके किया गया अचौक निरीक्षण

जिलाधिकारी सीतापुर के निर्देशों पर रासायनिक उर्वरकों की दुकानों पर जनपद में 06 टीमें गठन करके किया गया अचौक निरीक्षण

अवध की आवाज सीतापुर

सीतापुर। (सू0वि0) जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव (कृषि) उ0प्र0 शासन के अनुपालन में जिलाधिकारी, महोदय सीतापुर के निर्देशानुसार आज दिनांक-22.01.2021 को जनपद में विभिन्न तहसीलों हेतु सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के साथ 06 टीमों का गठन करते हुए रसायनिक उर्वरकों के निजी/सहकारी प्रतिष्ठानो पर अभिलेखों का मिलान स्टाक के अनुसार तथा गुणवत्ता परीक्षण हेतु उर्वरक नमूने एवं आकस्मिक छापे डालने के निर्देश दिये। 1-श्री अरविन्द मोहन मिश्र, उप कृषि निदेशक/उर्वरक निरीक्षक तहसील महोली 2-श्री अखिलानन्द पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी/उर्वरक निरीक्षक तहसील सदर एवं बिसवाॅ 3-श्री श्यामनरायन राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/उर्वरक निरीक्षक तहसील सिधौली 4-श्री राजितराम, भूमि संरक्षण अधिकारी, सीतापुर/उर्वरक निरीक्षक तहसील मिश्रिख 5-श्री आर0के0 यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी महोली-सीतापुर/उर्वरक निरीक्षक तहसील महमूदाबाद 6-श्री अख्तर हुसैन, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर/उर्वरक निरीक्षक तहसील लहरपुर द्वारा जनपद के आवंटित तहसीलांे में नामित उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा उर्वरक की दुकानों पर छापे डालने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में कुल 63 दुकानो/प्रतिष्ठानों, कम्पनी के बफर गोदाम आदि पर छापे डाले गये जिसमें से 14 संदिग्ध उर्वरकों के नमूने ग्रहीत किये गये, तथा 10 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

निम्न प्रतिष्ठानों के प्रपत्र पूर्ण न किये जाने, स्टाक बोर्ड आदि न प्रदर्शित किये जाने के कारण, कारण बताओ ंनोटिस जारी किया गयाः-

1-वर्मा खाद भण्डार काल्हापुर विकास खण्ड बिसवाॅ।

2-श्री बालाजी खाद एवं बीज भण्डार कटरापुल विकास खण्ड बिसवाॅ।

3-जनता खाद भण्डार मानपुर विकास खण्ड बिसवाॅ

4-निगम खाद भण्डार बन्नी खरैला विकास खण्ड बिसवाॅ।

5-भार्गव बीज भण्डार लड्डूपुर विकास खण्ड खैराबाद।

6-विनोद कुमार खाद भण्डार टिकरा विकास खण्ड ऐलिया।

7-खालसा खाद भण्डार रामकोट विकास खण्ड खैराबाद।

8-नरेश खाद भण्डार रेउसा विकास खण्ड रेउसा।

9-श्री बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी अर्जुनपुर खैराबाद विकास खण्ड खैराबाद।

10-विशाल खाद भण्डार रामपुरमथुरा विकास खण्ड रामपुरमथुरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *