Home > अवध क्षेत्र > वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जा रहा है।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जा रहा है।

ब्यूरो अवध की आवाज
सीतापुर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जा रहा है। इस क्रम में अब मुख्यमंत्री आरोग्य मेले फिर से शुरू होने जा रहे हैं। जिले की सभी 66 पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर 10 जनवरी (रविवार) को इनका आयोजन किया जाएगा। एक छत के नीचे लोगोंको सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के उद्देश्य से पिछले साल मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को शुरू किया गया था लेकिन कोविड-19 के चलते बीते मार्च-2020से इन्हें बंद कर दिया गया था | अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। मेला नोडल अधिकारी सीतापुर , डॉ उदय प्रताप अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में ओपीडी के साथ, कोरोना की जाँच , टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार,कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी एवं आवश्यक जांच तथा उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही उक्त रक्तचाप,शुगर ,आदि की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जाएंगे। इस स्वास्थ्य मेले से आम लोगों को विभाग की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह ने बताया कि आरोग्य मेले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। दो गज कीशारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ आरोग्य मेले में पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रा रेड थर्मामीटर इत्यादि की व्यवस्था के साथ कोविड हेल्प डेस्क भी होगी। इस डेस्क पर लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें आरोग्य मेले में प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *