Home > स्थानीय समाचार > दबंगो ने जेसीबी से ढहाई दीवार, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

दबंगो ने जेसीबी से ढहाई दीवार, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

एक सप्ताह से पीड़ित लगा रहा थाने के चक्कर

सुशांत गोल्फ सिटी

लखनऊ। थाना क्षेत्र में जमीनों पर कब्जे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मनबढ़ दबंगो ने अपने साथियों के साथ मिलकर माढ़रमऊ गांव में जेसीबी मशीन से एक युवक की जमीन पर बनी दीवार जबरन ढहा दी। पीड़ित ने दबंगो की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने महज एनसीआर लिखकर मामले में लीपापोती कर दी और कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ित को चलता कर दिया। पीड़ित पिछले एक सप्ताह से लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस ने उक्त मामले के आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जिससे मनबढ़ आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।
मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाने के माढ़रमऊ गांव का है जहां रहने वाले विकास पुत्र अशोक कुमार ने प्लाटिंग कर रही साहू कम्पनी से गाटा संख्या 87 में जमीन खरीदी थी जिस पर विकास ने दो ढाई फिट ऊंची दीवार बनाकर छोड़ दिया था। जिसे बीते 05 नवम्बर 2020 को गांव के ही मनबढ़ दबंगों विजय यादव व राकेश यादव पुत्र गुरू प्रसाद ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जेसीबी से जबरन गिरवा दिया। मना करने पर दबंगो ने उक्त जमीन को अपनी बताकर चुप रहने की धमकी दी। पीड़ित ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी जाकर पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस ने उक्त मामले की एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच करने के बाद दबंगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर चलता कर दिया। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि उक्त घटना को घटित हुए एक सप्ताह गुजर गए लेकिन पुलिस ने उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिससे दबंगो के हौसले बुलंद है। वहीं ग्रामीणों की माने तो उक्त दबंगो की पुलिस से सांठ गांठ के चलते इससे पूर्व भी आस पास के कई अन्य लोगों की पैतृक जमीनों पर बनी दीवारों को जेसीबी से ढहाया जा चुका है। लेकिन पुलिस की सरपरस्ती के चलते इन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *