Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खोड़ारे थाना में शक्ति मिशन के तहत महिला हेल्प डेस्क का मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने किया उद्घाघाटन

खोड़ारे थाना में शक्ति मिशन के तहत महिला हेल्प डेस्क का मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने किया उद्घाघाटन

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा । राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान ,मनोबल बढ़ाने के लिए संचालित मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा हेल्प डेस्क का उदघाटन खोड़ारे थाना में मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने फीता काटकर किया गया। जिसमे उपस्थित समस्त विद्यालय के छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के बारे जानकरी मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन के जरिये वर्चुवल सन्देश दिया गया। उदघाटन के अवसर पर विधायक गौरा प्रभात वर्मा ने बताया कि यह महिला हेल्पडेस्क के खुलने से किसी भी विषम परिस्थितियों में महिला हेल्पलाइन का उपयोग कर सकती है नारी का सम्मान के लिए हमारी सरकार हमेशा प्रयत्न शील है कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरन्त पीड़िता की सूचना पर पुलिस प्रशासन कठोर कदम उठाएगी और उनके अधिकार व सम्मान को सुरक्षित रखकर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य करेगी ताकि महिलाओ के अंदर भय खत्म हो और वो निडर तथा स्वतंत्र होकर समानता के रूप में कार्य कर सके। उसके बाद थाने द्वारा गठित एंटी रोमियो स्क्वायड टीम व महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने भी उपस्थित छात्राओ को 1090 , 112 सहित अन्य हेल्पलाइन न0 की जानकारी दिया और टीम द्वारा बताया गया कि अगर किसी बहनो को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत हम लोगो को या महिला हेल्पलाइन न0पर फोन द्वारा सूचित करें सुचना देने वाले बहनो का नाम गोपनीय रखा जाएगा और तुरन्त पुलिस द्वारा सहायता की जाएगी इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे प्रमोद कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी सतेंद्र वर्मा ,एस आई ,अनन्त प्रताप सिंह ,जय हिन्द ,सहित समस्त उपनिरीक्षक ,पुलिस कर्मी व महिला पुलिस कर्मी ,अजय तिवारी ,सूर्य कुँवर वर्मा ,विक्रम प्रसाद वर्मा ,बब्लू वर्मा,बनारसी लाल गुप्ता प्रधान प्रतिनधि ,राम जीत वर्मा ,इंद्र देव यादव ,विन्देश्वरी वर्मा सहित संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *