Home > अवध क्षेत्र > किशोर स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन, शारीरिक व मानसिक बदलावों से घबराएं नहीं ।

किशोर स्वास्थ्य दिवस का हुआ आयोजन, शारीरिक व मानसिक बदलावों से घबराएं नहीं ।

सीतापुर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिश्रिख सीएचसी क्षेत्र के लकड़ियामऊ, गउवापुर, नैमिषारण्य, अर्थापुर, कुतुबनगर, आंट, बरेठी आदि स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर किशोर-किशोरियों को कोविड-19, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन को लेकर जागरूक किया गया। मिश्रिख सीएचसी की अर्श काउंसलर लक्ष्मी गुप्ता ने किशोर-किशोरियों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में हम सभी को और सतर्क रहने की जरूरत है। जब तक कोरोना से बचाव की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें काेविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना बेहद जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए जरूरी है कि हम मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथों को साबुन से लगातार धोते रहें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। हम जब भी घर से बाहर निकलें लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें और कोविड-19 के प्रोटोकाल और सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि 10 से 19 वर्ष की किशोरावस्था में शारीरिक व मानसिक बदलाव होते हैं। जिनसे न घबराते हुए पौष्टिक व संतुलित भोजन लेना चाहिए। इस दौरान किशोरियों को एनीमिया व माहवारी के दौरान साफ सफाई के बारे में जानकारी भी दी गई। इस दौरान किशोर और किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग और ध्यान के भी सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान 10 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी लंबाई और वजन की माप और हीमोग्लोबिन की जांच की गई और उन्हें ऑयरन की गोलियां दी गई। कार्यक्रम में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पियर एजुकेटर,ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *