Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > किसान मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा किसान मजदूर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

किसान मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा किसान मजदूर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला तथा संचालन मजदूर नेता रामतेज पासवान ने किया
दलित बाहुल्य होने के नाते अधिकारी तो दूर जनप्रतिनिधि भी नहीं देते इस गांव पर ध्यान-दिलीप शुक्ल
विकासखंड के अंतिम छोर मे स्थिति यह गांव नदी के चारों तरफ से जकड़ा हुआ है
सुरेश कुमार तिवारी
गोंडा। कहोबा चौराहा, धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनी कला के मजरा नवडिहवा में किसान मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा किसान मजदूर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता किसान नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला तथा संचालन मजदूर नेता रामतेज पासवान ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप शुक्ला ने कहा कि विकासखंड के अंतिम छोर मे स्थिति यह गांव नदी के चारों तरफ से जकड़ा हुआ है।दलित बाहुल्य होने के नाते अधिकारी तो दूर जनप्रतिनिधि भी इस गांव पर ध्यान नहीं देते हैं।किसान नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह बनाकर विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।धानेपुर से मनकापुर जाने वाले मार्ग पर बीच से होकर जो रास्ता उज्जैनीकला को जाता है उस पुल पर जलभराव यहां तक कि नाव लगने की बात को सुनकर अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए किसान नेता ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है।कि पुल पर भी नाव लग रहा है।इस विषय को गंभीरता से लेते हुए यह आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला प्रशासन को इस गांव की वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा तथा क्षेत्र के विषय को गंभीरता से लेकर मामला आगे बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर कल्लू,ननकन,दुर्गा देवी,कमला,बड़का,बृजराज, कन्हई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *