Home > स्थानीय समाचार > एक समाजवादी कार्यकर्ता के संघर्ष की कहानी

एक समाजवादी कार्यकर्ता के संघर्ष की कहानी

संवादाता राज इटौंजा

लखनऊ। आज जिन से हम बात कर रहे है उन का नाम संजीव यादव इन का जन्म 21 अक्टूबर 1980 को एक छोटे से गाँव तरहिया,बक्शी का तालाब लखनऊ में हुआ । संजीव जी के पिता एक किसान है इन की प्रारम्भिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई उसी के साथ साथ इन्होंने इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई की । एक किसान का बेटा होने के कारण समय से पहेले ही घर की जिम्मेदारी कंधों पर आ गई जिस की वजहे से आगे की पढ़ाई नही कर पाए
क्यूंकि जिम्मेदारी उठाने के साथ साथ भाई बहेन की पढ़ाई व अन्य चीजो को देखते हुए आगे पढ़ने का मौका नही मिला ।आगे की कहानी उन्ही की जुबानी शुरू से ही मैं देखता चला आ रहा था कि समाज मे बहुत सी कुरीतियों उपज रही है उन को देखते हुए कुछ अलग करने की भावना मेरे अन्दर जाग्रत होती रही पर उस समय उम्र कम होने की वजहे से मैं लोगो के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए असमर्थ था फिर भी अनेकों मुसीबतों को देख कर भी मैंने आम जनमानस के लिए हमेसा उन की समस्या को खत्म करने के साथ साथ लोगो को जगरूक भी करता रहा और आज भी वे प्रयास निरन्तर जारी है राजनीति के शुरुवाती दौर में मेरा कोई मार्गदर्शक न होने की वजहे से मुझे अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ा फिर मैंने समाजवादी पार्टी के बारे में पढ़ा व जाना साथ ही विचारधारा को समझा और मैंने अपनी राजनीति की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की आज मुझे 20 से 25 साल लगभग हो चुके हैं और आज भी समाजवादी विचारधारा के साथ मैं लोगो के बीच मे हूं
जब मैंने राजनीति में कदम रखा तब से अब तक कड़ी मेहनत कर जो भी आमदनी होती है उस सेे परिवार का पालनपोषण तो करता ही हूं उस के अलावा सामाजिक चीजो में भी योगदान देता हूं सदैव दलितों पीड़ितों की आवाज को मैंने बुलन्द किया सिर्फ इतना ही नही कई बार मैंने आम जनता की आवाज को ऊपर तक ले जाने के लिए कड़ा संघर्ष भी किया जब भी पार्टी की तरफ से मुझे दिशानिर्देश मिले मैंने पार्टी ध्वज को हाथों में ले कर धरना प्रदर्शन किया व किसानों की आवज को बुलन्द किया । इस बीच मैंने पार्टी की नीतियों को विचारधारा को जनजन तक पहुँचाया और आज भी पहुँचा रहा हूं साथ ही समाजवादी पार्टी के द्वारा किये गए कार्यो को मैंने आम जनमानस तक घर घर नीतियों व कार्यो को पहुँचाया व पार्टी को मजबूती प्रदान की और आज तक मेरे गांव के साथ साथ आस पास के भी कई गावों में हमेसा से समाजवादी पार्टी को मजबूत रखा व अपने बूथ के साथ साथ और बूथों को भी मैंने जीता है मोदी लहर में भी मैंने अपने गांव के दोनों बूथों को लोकसभा चुनाव 2019 में भी 264 वोटों से इस बार भी जीता कर पार्टी को मजबूती प्रदान की पार्टी के कार्यो में व्यस्तता होने के बावजूद भी मैंने न दिन देखा न रात जब भी लोगो को जरूरत हुई मैं उन के बीच खड़ा रहा यही कारण है कि आज मेरे साथ बड़ी संख्या में लोगो का प्यार व आशीर्वाद मेरे साथ है जब भी पार्टी कोई भी चुनाव लड़वाती है चाहे वो विधानसभा, लोकसभा, या कोई और चुनाव हो उस बीच मेरी दिनचर्या सुबह 5 बजे से लेकर देर रात तक पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के साथ जा कर पार्टी का प्रचार करना व अपनी विचारधारा व नीतियों से लोगो को अवगत कराने का कार्य करता हूं .

इन सब के बीच मुझे सबसे ज्यादा हिम्मत, मार्गदर्शन, व आशीर्वाद मेरे पिता जी श्री उदय प्रताप सिंह जी (पूर्व अध्यक्ष हिन्दी संस्थान, लेखक, कवि, साहित्यकार) मिला उन्होंने ही मुझे राजनीति में परिपक्व किया व हमेसा एक अभिभावक व राजनीतिक गुरू की तरह मुझे रास्ता दिखाया उन्होंने ही मुझे राजनीति से लेकर हर चीज में परिपक्व किया, व समाजवादी विचारधारा के बारे में और गहराई से बताया उन्होंने जो ज्ञान दिया वो आज के समय मे किसी नेता से मिलना मुश्किल ही नही नामुनकिन है पिता जी ने समाजवादी पार्टी को नेता जी के साथ बहुत संघर्ष कर के बनाया व पार्टी का संचालन किया आज ठीक उन्ही के नक्से कदम पर मैं चल रहा हूं उन के दिये हर निर्देश का मैं पालन करता हूं व पिता जी ही मेरी हिम्मत है जो कभी झुकने व थकने नही देते । इस बीच मैंने पार्टी के लिए अनेकों काम किये 169 बख्शी का तालाब विधानसभा का रहेने वाला हूं तो इस बीच अपनी विधानसभा में लगभग हर गावों में मैंने कमेटी का गठन किया लोगो को जोड़ा व लोगो के खराब समय मे साथ रहा इस बीच मैंने किसानों की समस्या को देखते हुए कई रोडो का निर्माण अपने निजी खर्चे से कराया, गरीब असहाय लोगो को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाया जैसे नल,रोड,शौचालय, विधवा पेंशन, लोहिया आवास, लैपटॉप, बेटियों को साइकिल, कन्याविद्या धन जैसे तमाम सरकारी योजनाओं से गरीब व असहाय लोगों को लाभांवित किया, ये योजना हमारी पार्टी के द्वारा लाई गई जो कि मैंने जरूरत मंद लोगो तक घर घर पहुचाने का कार्य किया एवं आज भी लगातार मैं अपने कार्यो को करते जा रहा हूं । इन्ही कार्यो व मेरी लगन व महेनत को देखते हुए हमारे आदर्श, अभिभावक मार्गदर्शक पिता जी माननीय श्रीउदय_प्रतापसिंहजी (साहित्यिकार, कवि,लेखक, पूर्व सांसद के आशीर्वाद से एवं हम सब के नेता युवा ह्रदय सम्राट विकास पुरूष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्रीअखिलेशयादवजी (पूर्व मुख्यमंत्री) के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्षश्रीनरेशउत्तमपटेल_जी के द्वारा समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में मुझे #प्रदेश_सचिव के पद पर मनोनीत किया गया आदरणीय पिता जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष जी का मैं आभार व्यक्त करता हूं एवं ये यकीन दिलाता हूं कि अपने कार्यो से पार्टी को दिन पर दिन मजबूती प्रदान करूंगा व पार्टी से मिलने वाले हर दिशानिर्देश का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा किये गए विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जा कर अवगत कराने का कार्य निरन्तर करता रहूंगा
इसी के साथ अगर मुझे आगे मौका मिला किसी वरिष्ठ पद जैसे, विधायक, एमएलसी, मंत्री जैसे किसी पद पर पहुँचने का अवसर मिला तो मैं यकीन दिलाता हूं कि मैं जनता के लिए अभी तक किये गए कार्यो से भी कही ज्यादा महेनत कर हर वो सुविधा लोगो तक पहुँचाऊँगा जो आम जनमानस तक पहुँचना चाहिए अपने पद की गरिमा को कायम रखुंगा आज जो सबसे ज्यादा लोगो की जरूरत है वो है शिक्षा, अस्पताल, गरीब बच्चों को अच्छी सुविधाओं को उपलब्ध कराना उन को शिक्षा दिलाना, बीमारियों से बचाने के लिए अच्छे अस्पताल उपलब्ध कराना, देश की बेरोजगारी जैसे अभिशाप से आज युवाओं को निजात दिलाने के लिए उचित रोजगार की व्यवस्था करना, पानी व साफ सफाई जैसी सुविधाएं सही करना, गरीबो को हर सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाना, ऊंच नीच जैसी भावनाओं को लोगो के अन्दर से निकालना, आपसी मेलजोल व सौहार्द को समाज मे बढ़ावा देने के साथ साथ लोगो को जगरूक करना ये आज के मुद्दे है जो समाज के लिए नितान्त आवश्यक है । पर मौजूदा सरकारों ने जिस प्रकार से आपसी मेलजोल को खत्म किया है लोगो को धर्म,जाति, मजहब के नाम पर जो जहर बोया जा रहा है उस से समाज अब ग्रह युद्ध की तरफ अग्रसर हो रहा है ऐसी सोच को खत्म करना ही मेरा लक्ष्य है मेरा मानना है कि लोगो को जाति, धर्म व मजहब के नाम पर लड़ाई न करते हुए सदैव आपसी मेलजोल को बढ़ावा देना चाहिए आज मुझसे लगभग हर समाज के लोग जुड़े हुए हैं मैं ईद में मुस्लिम भाइयों के घर जाता हूं तो होली दिवाली पर वो लोग घर आते हैं मैं गुरुद्वारा भी जाता हूं इस प्रकार से हर धर्म व मजहब के लोगो के पर्व को मैं अपना समझ कर मनाता हूं जब भी मैं किसी वरिष्ठ पद तक पहुँच तो ऐसी गन्दी धारणाओं को मैं समाज से बाहर का रास्ता जरूर दिखाऊंगा व आपसी मेलजोल सौहार्द को बढ़ावा दूंगा मेरा एजेंडा सदैव विकास का होगा मेरा एजेन्डा सदैव आपसी मेलजोल का होगा भेदभाव जैसी भावनाओं को खत्म करना ही मेरा मुख्य एजेन्डा होगा साथ ही समाजवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की नीतियों को सदैव लोगो के बीच लेकर जाता रहूंगा जितना बोलूंगा उस से भी ज्यादा कर के दिखाऊंगा हम समाजवादी लोग बोलने पर नही करने पर भरोसा करते है हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी किसी की तारीफ के मोहताज नही उन के किये गए कार्यो को विश्वस्तर तक सराहना मिली कम उम्र में मुख्यमंत्री बन जो काम उन्होंने किये वे भाजपा पिछले पांच वर्षों में केंद्र व राज्य में अपनी सरकार बना कर भी न कर पाई जो माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने 5 वर्षो में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर कर के दिखया हम गर्व महसूस करते है अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पर की उन के साथ काम करने का मुझे मौका मिल रहा है व उन की योजनाओं व विचारधारा को लोगो तक ले कर जा रहा हूं ये भी मेरा सौभाग्य है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार कोरोना महामारी के बीच मैंने बड़ी संख्या में लोगो को खाना खिलाया सिर्फ इतना ही नही । किसी दिन पाँच-पाँच किलो आटा आलू तो किसी दिन पाँच पाँच किलो चावल दाल भी देने का कार्य करता रहा । इस बीच लखनऊ के चारो तरफ से आने वाले प्रवासी मजदूरों को पूड़ी सब्जी, पानी, दवाइयां, एवं अन्य उपयोग की चीजें भी मुहैया कराई है । जो कार्य सरकार का था वो काम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर हम सब ने किया है ।
अभी मैं अपनी विधानसभा बक्शी का तालाब में लगातार भ्रमण कर के लोगो को समाजवादी विचारधारा एवं समाजवादी सरकार के समय किये गए कार्यो से अवगत करा रहा हूं लगातार सब से निवेदन पुनः मुख्यमंत्री के तौर पर श्री अखिलेश यादव जी को चुनने की विनित कर रहा है धन्यवाद माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी ज़िन्दाबाद
माननीय पिता जी श्री उदय प्रताप सिंह जी ज़िन्दाबाद
माननीय श्री अखिलेश यादव जी ज़िन्दाबाद
समाजवादी पार्टी ज़िन्दाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *