Home > अवध क्षेत्र > एम्बुलेंस कर्मियों के जज्बे में नहीं आई कोई कमी

एम्बुलेंस कर्मियों के जज्बे में नहीं आई कोई कमी

एम्बुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर समेत पांच उपचाराधीन
लखीमपुर। एम्बुलेंस कर्मी इस समय सही मायने में कोरोना वारियर्स के तौर पर अपनी पहचान कायम करने में जुटे हैं। कुछ साथियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद भी उनके कार्य पर कोई असर नहीं पड़ा है, वह उसी जोश के साथ लोगों की सेवा में जुटे हैं। एम्बुलेंस सेवा के रीजनेल मैनेजर, जिला प्रभारी, प्रोग्राम मैनजर, हेल्प डेस्क -ईएएमटी सहित पांच एम्बुलेंस कर्मी होम आइसोलेशन में हैं। यह जानकारी प्रोग्राम मैनेजर मयंक गुप्ता ने दी।
मयंक बताते हैं – वर्तमान में जिले में 351 एम्बुलेंस कर्मी काम कर रहे हैं। 5 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) और पायलट सहित कई अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एम्बुलेंस कर्मी मरीजों को अस्पताल और क्वेरेंटाइन सेंटर में लेकर जाते हैं, इसलिए उनमें संक्रमण की चपेट में आने की ज्यादा गुंजाइश रहती है। सबसे पहले मरीज से एम्बुलेंस कर्मियों का ही सामना होता है। उन्हें कभी – कभी मरीजों या उनके घर वालों के गलत व्यवहार तक का सामना करना पड़ता है। इस गर्मी और उमस भरे मौसम में वह पीपीई किट पहनकर अपने काम को कर रहे हैं। कुछ एम्बुलेंस कर्मी तो ठीक होकर वापस दोगुने उत्साह से ड्यूटी निभा रहे हैं। इन्हें 24 घंटे अलर्ट रहना पड़ता है। ईएमटी विनोद बताते हैं जबसे कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ है तभी से हम लगातार काम कर रहे हैं हमारे कुछ साथी इससे पाजिटिव हुए हैं लेकिन हमें अपना धैर्य नहीं खोना है और साथ ही डरना भी नहीं है। हम आशा करते हैं कि हमारे साथी जल्दी ही स्वस्थ होकर फिर से काम पर लौट आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *