Home > अवध क्षेत्र > बैंकों में उमड़ रही भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बैंकों में उमड़ रही भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सीतापुर। सरैया राजा साहब कस्बे में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पर सोशल डिस्टेंसिंग की आए दिन धज्जियां उड़ती देखी जा सकती है । शुक्रवार को जब बैंक खुला तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनधन खाते से केंद्र सरकार द्वारा डाले गए पांच सौ रुपए निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी.लंबी कतारें लगी दिखाई दी। बैंक में आये दिन हो रहे कैश की कमी से बाहर भारी भीड़ देखकर कोई नहीं बता सकता कि देश पर अब भी कोरोना का संकट हैं, क्योंकि बेपरवाह लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं हैं। वहीं बैंक के जिम्मेदार कर्मी भी इस मामले में उदासीन है।
इस बैंक के बाहर प्रतिदिन केंद्र सरकार द्वारा खातों में आये पांच सौ रुपए निकालने को लेकर भीड़ भाड़ लगी रहती है। खाताधारक बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में किसी के भी कोरोना संक्रमित होने की वजह से सभी को इसका खतरा बना हुआ है। बैंक कर्मचारी बैंक में प्रवेश होते ही बैंक का मुख्य द्वार बंद कर लेते हैं। बैंक कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को लेकर कोई काम नहीं कर रहे हैं। जबकि दो पुलिस कर्मी गेट पर बैठे मूकदर्शक बने रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *