Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन के बाद कछौना में राम भक्तों ने मनाई खुशी,बांटी मिठाई।

अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन के बाद कछौना में राम भक्तों ने मनाई खुशी,बांटी मिठाई।

रिपोर्ट-अक्षय कुमार
कछौना (हरदोई)। अयोध्या मे बुधवार को भगवान श्री राम जी के मंदिर के भूमि पूजन व मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर कछौना कस्बे में जगह जगह राम भक्तो ने घी, तेल के दीये व मोमबत्तियां जला कर प्रकाश उज्जवलित कर व पटाखे फोड़ जश्न मनाया। कस्बे में दोपहर से ही जश्न का माहौल था।जगह जगह राम भक्तों ने मिठाई बांटी शाम होते ही कस्बा कछौना में हर राम भक्त के घर मे दीप प्रज्जवलित कर प्रकाश उज्जवलित किया गया। मानो ऐसा लग रहा था कि अयोध्या में हुए भूमि पूजन को लेकर कस्बे में दीवाली मनाई गई हो। भक्ति का सैलाब कस्बा कछौना में देखने को मिला। श्री राम मंदिर शिलान्यास के ऐतिहासिक दिवस पर कछौना कस्बे में बने कुशीनाथ मंदिर के प्रांगड़ में भाजपा के वरिष्ठ जनों व भाजपा युवा मोर्चा कछौना के साथियों के साथ पूजन अर्चन किया गया व सभी लोगो ने अपने घर पर भी दीप प्रज्ज्वलित किये। इस खुशी के अवसर पर पत्रकार प्रशांत तिवारी ,राजू सक्सेना, पत्रकार अक्षय कुमार, अमितेश कश्यप आदि लोगो ने बताया भव्य राम मन्दिर के निर्माण हेतु 500 वर्षों में लाखों लोगों की कुर्बानी आज रंग लाई। और अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम मन्दिर निर्माण का सपना तो साकार हुआ ही साथ ही सनातन धर्म, संस्कारों व संस्कृति के अनुरूप राष्ट्र निर्माण के युग का शुभारम्भ हो गया। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर किया, सभी राम भक्तो में खुशी का माहौल देखने मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *