Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सड़कों पर हो रहे जानलेवा गड्ढे जान जोखिम में डाल कर सफ़र कर रहे राहगीर

सड़कों पर हो रहे जानलेवा गड्ढे जान जोखिम में डाल कर सफ़र कर रहे राहगीर

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज

खोड़ारे गोण्डा । जोखिम भरे रास्ते से होकर तकरीबन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है।कहने को तो पीडब्ल्यूडी सड़क है। ये अल्लीपुर जगदीश नगर मार्ग है। जोकि नरहर पुर,सुकरौली, चेतिया, हनीफ़ नगर, घनश्याम पुर, तुलसी नगर, गोगे नगर, सुकुलडीह, भरथू नगर, जगदीश नगर चौराहा,होते हुए पड़ोसी जिला बस्ती बैंक व थाने को इसी रास्ते से होकर ज़ाया जाता है। जोकि पूरी तरह से जानलेवा बना हुआ है इस जोखिम भरे रास्ते से होकर गुजरने पर मजबूर है राहगीर जबकि इसी रास्ते से आये दिन जनप्रतिनिधियों का भी आना जाना होता है।मगर साहब तो लैग्जरी गाड़ी से होते हैं उन्हें क्या पता दिक्क़त क्या है पता तो आम आदमी को होता है जो साईकिल मोटर साइकिल से रोज इस जोखिम भरे रास्ते से होकर गुज़रते हैं और आये दिन चोटिल होते है।संभल कर चलिये साहब हनीफ़ नगर चौराहा से अल्लीपुर बाजार तक जो कि 3 किलोमीटर की दूरी है भगवान भरोसे ही चलता है राहगीर क्योंकि इस जोखिम भरे रास्ते पर चलने वाले लोग आये दिन चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतने महत्वपूर्ण मार्ग की बदहाली के लिए लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार हैं। उनका कहना है कि शिकायतों पर भी विभाग गंभीरता नहीं दिखाता। प्रशासन को इस सड़क की शीघ्र मरम्मत कराना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में गंभीर प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *