Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > नो-जो में बेफिक्री से धूम रहे ई-रिक्शा

नो-जो में बेफिक्री से धूम रहे ई-रिक्शा

कानपुर नगर | गोल चैराहे से माल रोड तक ई-रिक्शा नो जोन घोषित किया जा चुका है, लेकिन बेखौफ ई-रिक्शा चालको को किसी भी आदेश की कोई परवाह नही है। कारण यह भी है कि यातायात विभाग के टीआई, होमगार्ड और पुलिसकर्मी इस ओर ध्यान नही देते है। वहीं सूत्रो की माने तो रोड पर चलने के लिए ईरिक्शा चालकों को रोड टैक्स देना पडता है।
            माल रेाड से लेकर गोल चैराहा तक यातायात को व्यवस्थित करने के लिए इसे नो ईरिक्शा जोन किया गया है, इससे पहले इसे नो टैम्पो जोन भी घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके इन रूट पर ई-रिक्शा धडल्ले से दौड रहे है और आदेशो को मुंह चिढा रहें है। चैराहो पर खडी ट्रैफिक पुलिस व होमगार्डो को धता बताते हुए ईरिक्शा यातायात में बाधक बन रहे है और आरटीओ के अधिकारी भी मूक बने हुए है। बताते चले की शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए पांच वर्ष पूर्व गोल चैराहा से मालरोड तक नो टैंपो जोन घोषित किया गया था जिसका अनुपालन भी हआ लेकिन ई रिक्शा चालको ने आदेशो को ढेगे पर रख दिया और आदेश के बावजूद पूरे रूट पर रिक्शा चला रहें है। इसे जानबूझ कर अधिकारियो की लापरवाही कह लीजिए या यातायात व्यवस्था को संभालने वालो की संरक्षणता। प्रतिबन्धित रूट पर ईरिक्शा मनमाने ढंग से चल रहे है जिससे जगह जगह जाम की स्थिति बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *