Home > स्थानीय समाचार > जिला पंचायत की जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला पंचायत की जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

लखनऊ | मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती माया यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने राष्ट्रीय एकता, भाई चारा, धर्म निरपेक्ष लोकतंत्र की भावना बढाने साम्प्रदायिक एकता को मजबूत करने और समाज में भाईचारे को नये आयाम देने के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिये है। श्रीमती यादव ने जिला एकीकरण समितियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज मंे किसी भी तरह की नकारात्मक हलचल होने पर हम समितियों के माध्यम से ग्रास रूट तक सकारात्मक बातों को पहुंचाकर सामाजिक शान्ति की पुनस्र्थापना करने मे सफल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में तिथि-त्यौहारों पर हमें हर व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने के लिए माध्यम की जरूरत होती और ऐसे वक्त पर ब्लाक स्तर की समितियों के सदस्य के रूप में पंचायत जन प्रतिनिधि हमारी ताकत बनेंगे और हम नकारात्मक शक्तियों को निष्क्रिय कर सकें। उन्होने जनपद स्तर पर अभी मौजूद वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सांम्प्रदायिक दंगो के रोक थाम तथा नियंत्रण में प्राणों की परवाह न करने वाले लोगों को भी सम्मानित करने के निर्देश दिये और कहा कि इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी/सदस्य सचिव जिला एकीकरण समिति श्री प्रशान्त शर्मा ने सदन से अनुरोध किया कि जनपद के ऐसे महानुभावों, सन्तों सन्तपुरूषों जिन्होने समाज में भाई चारे की भावना विकसित करने तथा विभिन्न सम्प्रदायों के बीच आपसी ताल-मेल मिलाप के माहौल को सुदृढ करने में महान योगदान दिया हो, उनका नाम अवगत कराया जाये, जिससे उनके जन्म दिवस का कार्यक्रम गरिमा के साथ मनाया जा सके।
बैठक में सदस्यों द्वारा यह सुझाव दिया गया कि जिला एकीकरण समिति की बैठक मुख्य त्योहारो के 15 दिन पूर्व वर्ष में 4-5 बार करायी जाये। जिस पर समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जिला एकीकरण की पहली बैठक जनवरी प्रथम सप्ताह में ,दूसरी बैठक होली के 15 दिन पूर्व, तीसरी बैठक रमजान के 15 दिन पूर्व, चैथी बैठक 15 अगस्त के दृष्टिगत अगस्त के पहले सप्ताह में तथा पांचवी बैठक नवरात्रि, दशहरा दीवावली व मोहर्रम के त्यौहारों से पूर्व आयोजित की जायेंगी। जिसमे में प्रमुख त्यौहारों एवं उत्सवों आदि को सामूहिक रूप से मनाने की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला एकीकरण समिति की बैठक में जनपद के समस्त जिला पंचायत के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाये। जिला पंचायत सदस्य जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि होते है व जनता के बीच मे रहते हैं उनकी समस्याओं से अवगत होते है। वह समिति की बैठक में उपस्थित होकर जनता की समस्रूाओं को अवगत करायेगें। जिससे जनता की समस्रूाओं का समाधान होगा। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ को निर्देश दिये गये कि जल संरक्षण के बारे में नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त विद्यालयों में एजेण्डा जारी कर अध्यापको व श्री महन्तदेवागिरी के सहयोग से बच्चों को जल बचाव की जानकारी दी जाये। बैठक में यह अवगत कराया गया कि जिला एकीकरण समिति की बैठक में पुलिस का कोई भी अधिकारी उपस्थित नही होता है जबकि समिति की बैठक में पुलिस के अधिकारियों का उपस्थित होना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मा0अध्यक्ष महोदया की तरफ से जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र भेज कर अवगत कराया जाय। जिला एकीकरण की बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विजय बहादुर यादव ,महंत दिव्या गिरि , जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0सिंह, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *