Home > अवध क्षेत्र > कोतवाली बेनीगंज प्रभारी दीपक रघुवंशी समेत संभ्रांत लोगों ने करोना से निपटने के लिए लोगों को किया जागरूक

कोतवाली बेनीगंज प्रभारी दीपक रघुवंशी समेत संभ्रांत लोगों ने करोना से निपटने के लिए लोगों को किया जागरूक

अवध की आवाज़ (बेनीगंज)

 बेनीगंज (हरदोई)। कोरोना वाइरस के बचाव को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन के डेढ़ माह बीत रहा है इसी के मद्देनजर नगर के ही एक समाजसेवी संदीप सिंह सरदार ने पहले से चिन्हित शुक्रवार को एक सैकडा जरूरतमंदों तथा शनिवार को आधा सैकड़ा गांधी इंटर कॉलेज सड़क मार्ग गढ़ी में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए  राशन व आवश्यक खाद्य सामग्री गरीब, असहाय, मजदूर, दिब्याग जैसेजरूरतमन्दों को प्रदान की वही पर उपस्थित बेनीगंज कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशीने ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि जरूरतमंदों का ऐसी स्थिति में सहयोग करना चाहिए। औरकोतवाली प्रभारी ने सभी धर्मनुरागी,समाजसेवी साथियों से अनुरोध करते हैं कि  कोविड 19 जैसी महामारी के समय गरीब असहाय, मजदूर जरूरतमंदों की मदद करने के आगे आना चाहिए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संदीप सिंह जैसे लोगों की समाज को जरूरत है।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सपा नगर अध्यक्ष आजाद अंसारी,पूर्ब सभसाद बुद्धसेन सोनी, राम शंकर उर्फ मोनू सभासद, सन्तोष मिश्रा,दुर्गा शरण सोनी,हर्षित गुप्ता,शीबू अहमद, रामनाथ, नीरजआदि पुलिस बल भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *