Home > स्थानीय समाचार > 3 को राजभवन में सर्वाधिक मतदान बूथ से जुड़े लोगों का सम्मान होगा

3 को राजभवन में सर्वाधिक मतदान बूथ से जुड़े लोगों का सम्मान होगा

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक 3 जुलाई को सायं 4 बजे राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक समारोह में विधान सभा निर्वाचन 2017 में प्रदेश में सर्वाधिक मतदान वाले तीन बूथों से संबंधित लोगों को सम्मानित करेंगे। राज्यपाल द्वारा सर्वाधिक मतदान हेतु सम्मानित होने वाले बूथों में आगरा, फिरोजाबाद और कानपुर देहात के मतदेय स्थल हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, प्रमुख राजनैतिक दलों की प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारीगण सहित विशिष्ट महानुभाव सम्मिलित होंगे।
राज्यपाल ने चुनाव से पूर्व अपने कार्यक्रमों में मतदान को संविधान द्वारा दिया गया सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताते हुये विधान सभा निर्वाचन 2017 में अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया था। नाईक ने कहा था कि प्रदेश के सर्वाधिक मतदान वाले बूथ को राजभवन में सम्मानित किया जायेगा। राज्यपाल ने एन0सी0सी0 कैडेट्स एवं स्काउट एण्ड गाइडस जैसे संगठनों को शत-प्रतिशत मतदान के लिये जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया था। उन्होंने छोटे बच्चों सेे अपने माता-पिता तथा परिवार के अन्य लोगों को वोट डालने जाने का आग्रह करने को भी कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *