Home > स्थानीय समाचार > मासूम की रिबन से कसी गर्दन, शव मिलने से मचा हड़कंप

मासूम की रिबन से कसी गर्दन, शव मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ। गोसाईंगंज में बृहस्पतिवार सुबह सात दिन से लापता कक्षा एक की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिवारीजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, पर पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। छात्रा के घर के पास के खाली प्लॉट की सफाई के दौरान कूड़े के ढेर में उसका शव देख सबके होश उड़ गए। हत्यारे ने छात्रा के रिबन से ही उसका गला दबाने के बाद शव को लाल रंग के कपड़े में बांधा और कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। परिवारीजनों ने कपड़ों से शिनाख्त की। इलाकाई लोगों ने दरिंदगी के बाद हत्या की आशंका जताई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ परिवारीजनों को सांत्वना दी। इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने बताया कि हत्या में छात्रा के रिश्तेदारों व नजदीकियों पर शक जताते हुए जांच की जा रही है।इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा के पिता मजदूरी करते हैं। आठ नवंबर की सुबह खेलने की बात कहकर घर से निकली बच्ची दोपहर तक नहीं लौटी तो परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की। रातभर तलाशने के बाद नौ नवंबर को पुलिस को सूचना दी गई। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी, पर कुछ पता नहीं चला। बृहस्पतिवार सुबह छात्रा के घर के पास ही खुर्दही बाजार निवासी विक्कू सोनी के खाली प्लॉट की सफाई के दौरान मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचानना मुश्किल था।पुलिस ने छात्रा के परिवारीजनों को बुलवाया। उन्होंने कपड़ों से छात्रा की पहचान की। बकौल इंस्पेक्टर, छात्रा की गर्दन में उसका लाल रंग का रिबन लिपटा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। ऐसा लग रहा है कि हत्यारे ने पहले उसके माथे पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया, फिर रिबन से गला कसकर हत्या कर दी। छात्रा की हत्या की खबर सुनकर लोग जमा हो गए। उन्होंने दरिंदगी के बाद हत्या की बात कही। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा ने लाल रंग की फ्रॉक पहनी थी। उसके शरीर के कपड़े सुरक्षित थे। पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया गया है। दरिंदगी की आशंका से लिए नमूनों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।सुबह कक्षा एक की छात्रा की हत्या के बाद से घर में कोहराम मचा है। पुलिस के मुताबिक जिस दिन छात्रा गायब हुई थी, उसके घर पर रिश्तेदार आए थे। दिनभर छात्रा के परिवारीजनों और रिश्तेदारों के बीच झगड़ा चला था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि झगड़े का छात्रा की हत्या से कोई संबंध तो नहीं है। लापता होने से पहले छात्रा को गांव के बाहर कुछ लोगों ने रोते हुए देखा था। ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा घर से करीब 300 मीटर दूर गांव के बाहर बैठी रो रही थी। गांव के उमेश ने उससे रोने की वजह पूछी, पर वह कुछ नहीं बोली। उमेश ने उसे घर जाने के लिए कहा पर वह बैठी रही। बृहस्पतिवार सुबह उस जगह से 100 मीटर की दूरी पर ही छात्रा का शव पाया गया। पुलिस छात्रा की हत्या के पीछे परिवारीजनों की रंजिश अथवा अन्य विवादों को खंगाल रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव करीब सात दिन पुराना बताया गया है। इससे साफ है कि छात्रा जिस दिन घर से गायब हुई थी, उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी। छात्रा का शव देखकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई। शव से दाएं पैर का पंजा भी अलग था। लोगों ने पंजा काटने की भी बात कही। हालांकि पुलिस का कहना है कि पंजा जानवरों ने नोंचा था।छात्रा का शव खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर पर कब फेंका गया? इस पर लोग अलग-अलग जानकारियां दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि कूड़े के ढेर से दो-तीन दिन से दुर्गंध उठ रही थी। आसपास के लोग किसी जानवर के मरने की आशंका जता रहे थे, जबकि कुछ लोगों के मुताबिक हत्यारों ने छात्रा का शव कहीं छिपाकर रखा होगा और शव सड़ने पर बुधवार रात उसे प्लॉट में फेंक गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *