Home > पूर्वी उ०प्र० > वीर विनय चौक से चीनी मिल तक बनेगी सड़क,गड्ढो से मिलेगी मुक्ति,सदर विधायक की मेहनत रंग लाई—

वीर विनय चौक से चीनी मिल तक बनेगी सड़क,गड्ढो से मिलेगी मुक्ति,सदर विधायक की मेहनत रंग लाई—

रिपोर्टर संदीप

सदर विधायक पलटू राम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बलरामपुर गोंडा मार्ग पर वीर विनय चौक से फुलवरिया बाईपास तक सड़क की अत्यंत जर्जर स्थिति को अवगत कराया था । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट तलब की । रिपोर्ट मिलने के पश्चात 4.80 किलोमीटर लंबे इस सड़क के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए और 27 दिसंबर 2019 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।
लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने सदर विधायक पलटू राम को पत्र के माध्यम से इस बात की जानकारी दी ।
गौरतलब है कि बलरामपुर गोंडा मार्ग मार्च 2018 में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने के उपरांत नवंबर 2018 में राष्ट्रीय मार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग लखनऊ को हस्तांतरित किया जा चुका है। गोंडा बलरामपुर के चैनल 148.200 वीर विनय चौराहा से 153.00 बलरामपुर चीनी मिल तक कुल 4.80 किलोमीटर, राजमार्ग 330 के किलोमीटर 142.00 से 226.800 का एक भाग है । इस मार्ग पर पीआर के कार्य हेतु अनुबंध मैसर्स आरजी बिल्डवेल के पक्ष में 19.06. 2019 को गठित किया जा चुका है और 27.12.2019 तक इस कार्य को पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। सदर विधायक पलटू राम के प्रयास से इस सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है जिला महामंत्री जगदंबा सोनकर , अजय सिंह पिंकू, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, प्रदीप सिंह ,अनूप चंद गुप्ता ,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, मंजू तिवारी ,हरिवंश सिंह, रामकरण मिश्रा, शिव प्रताप सिंह ,अरविंद तिवारी ,राकेश गुप्ता, रणविजय सिंह ,विष्णु देव गुप्ता ,बृजेंद्र तिवारी, पवन शुक्ला ,झूमा सिंह ,पिंकी सिंह ,स्वर्ण लता श्रीवास्तव आदि लोगों ने सदर विधायक को बधाई भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *