Home > स्थानीय समाचार > बरातियों से भरा पिकअप नहर में गिरा,तीन बच्चो की मौत

बरातियों से भरा पिकअप नहर में गिरा,तीन बच्चो की मौत

नगराम, लखनऊ। नगराम इलाके के पटवा खेड़ा गांव के पास हृदयविदारक दुर्घटना में कई लोग नहर में डूब गए,जिसमे कई मासूम बच्चे भी शामिल है,कुछ को बचा लिया गया कुछ अभी भी लापता है।खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी के लोनी कटरा सराय निवासी फतेह बहादुर अपने साढू सूरज पाल निवासी पटवा खेड़ा,नगराम के यहाँ आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर रात दो बजे अपने परिवारीजनों और रिश्तेदारों के साथ पिकअप डाला से वापस लौट रहे थे,पटवा खेड़ा गांव के बाहर इंदिरा नहर के किनारे पतली पगडंडी है जिस में पिकअप फंस गया ड्राइवर ने बायीं ओर मोड़ना चाहा लेकिन जगह न होने से पिकअप नहर में जा गिरा,जिसमे करीब 29 लोग सवार थे बताया जा रहा है की ड्राइवर नशे में था हादसे के बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी जिसके बाद से वह फरार है। पिकअप नहर में गिरते ही चीख-पुकार मचने लगी,लोगो ने किसी तरह एक दूसरे को निकालने का प्रयास किया,चीख- पुकार सुनकर काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और जिसको जैसे बन पड़ा मदद की कोशिशें करने लगा,उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला और अपने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी जिसके बाद एन डी आर एफ के पन्द्रह जवान और चार गोताखोर मौके पर पहुचे और सुबह चार बजे के आस-पास सर्च ऑपरेशन प्रारम्भ हुआ जिससे करीब 22 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया और सात लापता बच्चो में से तीन के शव बरामद हुए करीब पांच बच्चे अभी भी लापता है मौके पे जिला अधिकारी ,आई जी,एस एस पी के साथ साथ अन्य अधिकारियों ने भी पहुँच कर बचाव कार्य का जायजा लिया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए तेजी के साथ राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।वही मृतक बच्चो के शवों को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, एस एस पी कलानिधि नैथानी के अनुसार अभी भी करीब पांच बच्चे लापता है जिनको ढूंढने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही चल रही है, लापता बच्चो की उम्र दस से पंद्रह साल के बीच की बताई जा रही है।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *