Home > अवध क्षेत्र > जो लोग नियमित योग करते है वह हमेशा निरोग रहते है:- आनन्द कुमार

जो लोग नियमित योग करते है वह हमेशा निरोग रहते है:- आनन्द कुमार

लोगों को योग करने के लिए जागरूक किया जायेगा:- सुशील चैधरी
हरदोई | उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाईटी लखनऊ द्वारा जनपद में संचालित पंचम अन्र्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 उपं 15 से 30 जून 2019 तक आयोजित होने वाले पखवाड़ा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से आयुर्वेदिक, होमोवेद एवं यूनानी विभाग की ओर से आयोजित रैली को मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो लोग नियमित योग करते है वह हमेशा निरोग रहते है, इस लिए सभी लोगों को नियमित योग करना चाहिए। उन्होने उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं पंतजलि के सदस्यों से कहा कि जनपद में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें कि वह नियमित योग करें और निरोग रहें। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकार सुशील कुमार चैधरी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि 21 जून 2019 को होने वाले योग दिवस की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गयी है और योग गुरूओं के माध्यम से जनपद में तहसील एवं ब्लाक स्तर तक लोगों को योग करने के लिए जागरूक किया जायेगा। रैली में जिला होमोपैथ अधिकारी डा0 निसार अहमद, डा0 एके सिंह, वीर सिंह कटियार, पीके चैहान, प्रेम कुमार अम्बेडकर, प्रदीप द्विवेदी, सुमित गुप्ता, अनुपम गुप्ता, मुबारूकमक निशा, मधु बाजपेई, सूर्य पाल एवं उजेश शुक्ला आदि ने भाग लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *