Home > अपराध समाचार > पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है जहरीली ताड़ी का कारोबार

पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है जहरीली ताड़ी का कारोबार

मोहनलाल गंज लखनऊ । बाराबंकी में अवैध जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोग असमय ही मौत की नींद सो चुके है परंतु पुलिस व आबकारी विभाग की कुम्भकर्णी नींद अभी भी नही टूटी है,और न ही बाराबंकी की घटना से कोई सबक सीखा है ।पैसा कमाने के चक्कर में कुछे लोग इतना गिर गए है कि उनके लिए दूसरो की जान का कोई मोल नही बचा है।आबकारी व पुलिस विभाग का काम है  कि सरकार द्वारा नामित दुकान पर ही  सही ताड़ी  की बिक्री  हो ।। पर कुछ भ्रष्ट अधिकारियो की मिली भगत से मोहनलाल गंज व आस-पास के इलाको मे इन दिनों अवैध मिलावटी  ताड़ी  बेचने का धंधा काफी फलफूल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कल्ली पूरब, परवर पश्चिम, बच्चा खेड़ा आदि गांवों में बहुत बड़े पैमाने पर  मिलावटी ताड़ी का कारोबार फल-फूल रहा है, जहाँ हजारो लोग रोज यह जहरीली ताड़ी पी कर अपनी मौत को निमंत्रण दे रहे है। स्थानीय ग्रामीण बताते है कि इन स्थानों से सैकड़ो ड्रम मिलावटी ताड़ी नगराम,समेसी गोसाईगंज आदि जगहों पर बिक्री के लिए भेजी जाती है।यह जहरीली ताड़ी कब मासूम लोगो की जान ले ले किसी को नही पता। इस काले कारोबार की जानकारी न तो स्थानीय पुलिस को है और न ही उच्च अधिकारियों को।स्थानीय जिम्मेदार नागरिको ने कई बार इस काले कारोबार की सूचना पुलिस को दी पर कभी कोई कार्यवाही नही हुई। उल्टे शिकायत कर्ता को ही धमकियां सुनने को मिली। इस अवैध धन्धे में संलिप्त ताड़ी माफियाओ पर पुलिस या अबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद है। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला कि इन अवैध ताड़ी के धंधे में संलिप्त माफियाओ को पुलिस विभाग व आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है । इसीलिए इन पर कोई कार्यवाही नही होती है, लगता है स्थानीय पुलिस प्रशाशन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है ।।
‌मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *