Home > स्थानीय समाचार > मंत्री सुरेश खन्ना ने पार्षदो को समझाया स्वच्छता का महत्त्व

मंत्री सुरेश खन्ना ने पार्षदो को समझाया स्वच्छता का महत्त्व

लखनऊ । नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा लखनऊ नगर निगम कार्यालय लालबाग में मंगलवार को आकर महापौर एवं पार्षदो से मुलाकात की गयी और उपस्थित सभी पार्षदों एवं अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया तथा उनके समक्ष स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मंत्री जी द्वारा कहा गया कि गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य गंभीर संक्रामक बीमारियां फैलती है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मानको में संतोषजनक कार्य न होने के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में लखनऊ की रैंकिंग नीचे होने के कारण चिंता व्यक्त की गयी। उपस्थित सभी पार्षदो एवं अधिकारियों से कहा गया कि सभी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए लखनऊ को प्रथम रैंक पर लाने का प्रयास करें। सभी अधिकारियों से नगर निगम की छवि एवं पार्षद जिस वार्ड से निर्वाचित हुए है उस वार्ड की छवि अच्छी बनाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने गीता के श्लोक को उद्घृत करते हुए कहा कि व्यक्ति की उपलब्धियों मे 80 प्रतिशत भाग पुरुषार्थ एवं 20 प्रतिशत भाग भाग्य का होता है। यदि पूरे परिश्रम एवं निष्ठा से कोई कार्य किया जाये तो उसमें सफलता अवश्यंभावी होती है। उन्होंने पार्षदो से उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की। तिलकनगर, ओमनगर इंदिरा नगर, चिनहट इत्यादि वार्ड के पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्यायें बतायी जिसमें मुख्यतः सफाई कर्मियो की कमी, पॉलीथीन पर प्रभावी नियंत्रण, दूषित जलापूर्ति, जल निकासी की व्यवस्था, खाली प्लाटों पर कूड़ा एकत्र होने की समस्या पर ध्यान आकर्षित किया। साथ ही कुछ पार्षदो के द्वारा नगरीय निकायों को सुदृढ़ करने के लिए 74वें संविधान संशोधन को लागू करने की माँग की गयी। नगर आयुक्त उदयराज सिंह द्वारा पार्षदो से अपील की गयी कि यदि वह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के अंतर्गत घर-घर से कूड़ा संग्रहण तथा शहर को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु शौचालय निर्माण में सक्रिय योगदान देते है तो गंदगी की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी और आगामी वर्ष की स्वच्छता रैंकिंग में लखनऊ अपने आप ही उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर लेगा। तदुपरांत में नगर आयुक्त उदयराज सिंह द्वारा लखनऊ नगर निगम में आने के लिए मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी एवं पार्षदो के द्वारा भी मंत्री जी के लखनऊ नगर निगम में आने पर उनका आभार व्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *