Home > स्थानीय समाचार > रोजेदारो की सहुलियत को ध्यान मे रखते हुए रात मे हुई पीस कमेटी की मीटिंग

रोजेदारो की सहुलियत को ध्यान मे रखते हुए रात मे हुई पीस कमेटी की मीटिंग

रात तीन से सुबह पाॅच बजे तक सक्रिय है पुलिस की पेास्टर पार्टियां | सोशल मीडिया की हो रही है निगरानी: सीओ बाजार खाला
लखनऊ (यूएनएस)। लोकसभा चुनाव शान्ती पूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के बाद अब एसएसपी कलानिधि नैथानी का पूरा ध्यान पवित्र रमजान के महीने को सकुशल सम्पन्न कराने पर केन्द्रित हो गया है। एसएसपी के आदेश पर पुराने लखनऊ के सभी थानेदार क्षेत्रीय लोगो के साथ पीस कमेटी की मीटिंगे कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा ले रहे है। इसी क्रम मे आज सआदतगंज कोतवाली मे पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। क्यूकि रमजान का महीना शुरूअती दौर मे है इस लिए नमाजे तरावीह का दौर भी चल रहा है लिहाजा मुस्लिम समाज के लोग दिन मे रोजा रह कर रात मे तरावीह की नमाज मे शिरकत करते है। रोजादारो की सहुलियत को ध्यान मे रखते हुए सआदतगंज कोतवाली मे देर रात पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। सआदतगंज कोतवाली मे आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग मे सीओ बाजार खाला अनिल कुमार यादव इन्स्पेक्टर महेश पाल सिंह सिविल डिफेन्स के लोगो के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने शिरकत की। पीस कमेटी की मीटिंग मे आए हिन्दु मुस्लिम समुदाय के लोगो से कहा गया कि वो अपने अपने क्षेत्रो मे शान्ती व्यवस्था के लिए काम करते रहे है और पुलिस के सम्पर्क मे रहे। इस अवसर पर सीओ बाजार खाला अनिल कुमार यादव ने कहा कि रोजेदारो की सहुलियत को ध्यान मे रखते हुए रात के समय पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया है उन्होने कहा कि यदि कही कोई विवाद है तो पुलिस को बतांए ताकि विवाद का निपटारा कराया जा सके उन्होने कहा कि नमाजे तरावीह के बाद से सहरी तक पुराने लखनऊ के कई स्थानो पर भीड़ देखी जाती है इस लिए ये सबकी जिम्मेदारी है कि भीड़ पर निगाह रख्खे कही कोई अगर आपत्ति जनक बाते कर रहा है तो उसे रोके और पुलिस को सूचना दें। उन्होने कहा कि रमजान के पवित्र महीने मे शान्ती व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी भी कर रही है उन्होने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल अमन शान्ती के लिए किया जाए अराजकता फैलाने के लिए नही। सीओ ने बताया कि एसएसपी द्वारा बनाई गई पोस्टर पार्टियां रात 3 बजे से सुबह पाॅच बजे तक पुराने लखनऊ मे घूम घूम कर धार्मिक स्थलो के आसपास लगो पोस्टरो को चेक करती है कि कही कोई आपत्ति जनक शब्द लिखे पोस्टर तो नही चस्पा किए गए है उन्होने बताया कि पोस्टर पार्टियो के साथ उर्दू जबान के जानकार भी रहते है। उन्होने बताया कि पुराने लखनऊ की मस्जिदो मे होने वाली नमाजे तरावीह के दौरान मस्जिदो के बाहर पुलिस की डियूटी लगाई जाती है इस दौरान पुलिस की टीमे गलियों के भी चक्कर लगाती है ताकि कही कोई शरारती तत्व सक्रिय न हो। उन्होने बताया कि हम लगातार मस्जिदो के इमामों और मुतावल्लियों के सम्पर्क मे रहते है। इस अवसर पर इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने भी आए हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता हमारे साथ है तो अराजक तत्व अपना सर नही उठा सकते है यदि कही कोई अराजक तत्व गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो पुलिस तत्काल उस पर सख्त कार्यवाही करेगी उन्होने क्षेत्रवासियो से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र मे कही कोई सूचना मिले तो उस सूचना को तत्काल पुलिस से सांझा करे ताकि समय रहते सूचना पर कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वो शान्ती व्यवस्था कायम रखने मे सदा पुलिस के साथ है। पीस कमेटी की मीटिंग मे एएसपी विकास चन्द त्रिपाठी शामिल तो नही हो पाए लेकिन उन्हेोने क्षेत्रवासियो को संदेश दिया है कि जनता पुलिस का सहयोग करे हम जनता की सुरक्षा के लिए सदा तैयार है उन्होने कहा है कि रमजान अमन भाईचारे का त्योहार है इस मिल जुल कर शान्तीपूर्ण तरीके से मनाए और एक दूसरे मे खुशियां बाटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *