Home > स्थानीय समाचार > ओमान एयरवेज की उड़ान से लखनऊ आए यात्री के पास से सोना पकड़ा

ओमान एयरवेज की उड़ान से लखनऊ आए यात्री के पास से सोना पकड़ा

लखनऊ (यूएनएस)। एयरपोर्ट कस्टम को 48 घंटों के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है। ओमान एयरवेज की उड़ान से लखनऊ आए यात्री के पास से 15 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया है। यात्री ने जगह-जगह सोना छिपाया हुआ था। चाकू और चम्मच के बीच उसी आकार में सोने को ढालकर पीछे चिपका दिया था। उसने सोचा कि स्कैनर में धातु के पीछे रखी हुई धातु छिप जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यात्री से कस्टम अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम को यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया किमस्कट से लखनऊ आई उड़ान संख्या डब्ल्यूवाई 263 से आए यात्री शाह आफताब की हरकतें कुछ संदिग्ध प्रतीत होने के बाद सघन तलाशी की गई। इस दौरान उसके पास से 467.470 ग्राम सोना पकड़ा गया। उसने सोने को गलाकर चाकू के आकार में ढाल लिया था। ऐसा ही एक टुकड़ा उसने चम्मच के आकार में ढाला। फिर उन टुकड़ों को सेलो टेप से चाकू और चम्मच के पीछे चिपका दिया था। कस्टम सुपरिंटेंडेंट अफी सिद्दीकी ने बताया कि यात्री के पास से जब्त किए गए सोने का बाजार मूल्य 15 लाख 56 हजार 674 रुपए है। यात्री को पकड़ने वाली टीम में सहायक आयुक्त अजित कुमार किसपोट्टा, एसीएस सीबी सिंह, सुमन पाण्डेय, वेद प्रकाश शामिल हैं। इसके पूर्व निहारिका लाखा की टीम ने शुक्रवार को एयर इंडिया की दुबई लखनऊ उड़ान से बुलंदशहर निवासी सलीम जावेद के पास से 16 लाख 25 हजार रुपए का सोना पकड़ा था। यात्री ने जो जिन्स पहन रखी थी उसमें भी सोना छिपा रखा था। बेल्ट के पीछे वाले हिस्से में कपड़े को तुरपन करके उसने सोने का तार छिपाया हुआ था। सूत्रों के मुताबिक यात्री को किसी ने यह बता रखा था कि स्कैनर में धातु के साथ रखा सोना पकड़ नहीं आता। वहीं, नए किस्म के स्कैनर में छिपाया गया सोना काले रंग का दिखता है और पकड़ में आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *