Home > स्थानीय समाचार > लगातार शिकायत के बाद भी नही हो रही नाले की सफाई

लगातार शिकायत के बाद भी नही हो रही नाले की सफाई

(लखनऊ) राजधानी लखनऊ मे हर तरफ साफ सफाई के नाम का झण्डा लहराया जा रहा है और लोगो से स्वच्छता ऐप भी डाउनलोड करने की अपील कि जा रही है जिससे लखनऊ को भी स्वच्छ बनाकर स्वच्छता अभियान मे लाया जा सके एक तरफ मेयर हर सम्भव प्रयास भी कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो की समस्या को निस्तारित किया जाए जिसके लिए लोक मंगल दिवस से लेकर आनलाइन शिकायत तक सुनी जा रही है लेकिन इस तरह की हर पहल पर विभागीय लोग ही पानी फेर रहे है ऐसा ही मामला डालीगंज क्षेत्र मे जोशी टोले का है यहा पर जोशी टोले से लेकर टैगोर मार्ग तक गंदा नाला बहता है नाला खुला होने के कारण नाले मे गंदगी भरी हुई है सोनी फाउण्डेशन की अध्यक्ष सोनी सिंह तोमर का कहना है बहुत बार मैने नगर निगम के उच्च अधिकारियो से लेकर स्थानिय सभसाद तक को भी इस समस्या से अवगत कराया लेकिन समस्या आज भी जस की तस है इस समस्या से पूरा क्षेत्र त्रस्त है पूरी कालोनी मे नाले की गंदगी से बदबू फैली हुई है जिससे क्षेत्र मे बीमारी फैलती जा रही है लेकिन फिर भी नगर निगम के लोग इस पर ध्यान नही दे रहे है सोनी फाउण्डेशन की अध्यक्ष सोनी सिंह का कहना यह भी है कि मैने नगर आयुक्त को भी इस समस्या से अवगत कराते हुए लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन फिर भी इस समस्या पर नगर निगम के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है आखिर कब होगी इस गंदे नाले की सफाई यह समझ मे नही आ रहा है

जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

तो वही पर सोनी फाउण्डेशन की अध्यक्ष सोनी सिंह तोमर का कहना यह भी है कि नगर निगम के अधिकारियो का रवैया दिन पर दिन बदलते जा रहा है जनता की समस्या जब तक विकराल रूप ना ले ले तब तक ये लोग ध्यान नही देते है जोशी टोले मे नाले की सफाई ना होने से टोले मे बदबू और बीमारी फैल रही है जो लोगो के लिए हानिकारक साबित हो रही है जनता के स्वास्थ के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है सब कही से हार कर मुख्यमंत्री के टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत की है अगर इस समस्या पर विभागीय लोगो ने ध्यान नही दिया तो बहुत जल्द ही हम लोग इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *