Home > अवध क्षेत्र > विशेष टीकाकरण अभियान का शुभाराम्भ

विशेष टीकाकरण अभियान का शुभाराम्भ

हरदोई | मस्तिष्क ज्वर/नवकी बुखार से बचाव हेतु 25 मई से 11 जून तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान का शुभाराम्भ आज जिला महिला चिकित्सालय में बने बूथ पर सांसद अंशुल वर्मा व अन्जू बाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर दोनो सांसदो के सामने कुछ बच्चो का टीकाकरण किया गया।  शुभारम्भ के अवसर पर सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि जनपद के समस्त क्षेत्रो के चिन्हित बच्चो का गंभीरता पूर्वक टीकाकरण कराया जाये और कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। सांसद अन्जूबाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में जे0ई0 टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी ने बताया कि टीकाकरण हेतु जनपद के 01 से  15 वर्ष तक के 2,82,474 बच्चे चिहिन्त किये गये है तथा इनके टीकाकरण हेतु 5481 टीमो का गठन किया गया है और सभी को निर्देशित किया गया है कि 25 मई से 11 जून तक चलने वाले जे0ई0 विशेष टीकाकरण अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत बच्चो का टीकाकरण कराया जाये। कार्यक्रम में सी0एम0एस0 डा0रवीन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी डा0विजय सिंह, डा0अश्विनी कुमार, डा0ए0के0गुप्ता, डा0अम्बुज सिंह सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *