Home > अवध क्षेत्र > शक्तिनगर के ग्रामीणों द्वारा एनसीएल हाल रोड पर क्रेशर प्लांट के खिलाफ किया चक्का जाम*

शक्तिनगर के ग्रामीणों द्वारा एनसीएल हाल रोड पर क्रेशर प्लांट के खिलाफ किया चक्का जाम*

सोनभद्र:शक्तिनगर थाना अंतर्गत ग्रामीणों का कहना था कि पुनर्वास गांव को जब से विस्थापित किया गया है तब से हम लोग NCL का धूल खा रहे हैं। हमें सुनने वाला कोई नही है। और अब ये नया क्रेशर प्लांट मसीन लग जायेगा तब तो और भी ज्यादा प्रदूषण होगा । इस क्रशर प्लांट मसीन का काम तत्काल बंद किया जाये।और इसे ग्रामीण बस्ती से कहीं दूर   शिफ्ट किया जाये। नही तो  हम लोग और उग्र आंदोलन करेंगे जिसका जिमेवार प्राशासन व आला अधिकारी होंगे। वही शक्तिनगर थानाध्यक्ष भारत भूषण तिवारी भी मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को समझाया बुझाया व शांत कराया फिर  ग्रामीण कही जाकर माने।  थानाध्यक्ष  ने उपजिलाधिकारी से बात की और उन्हें अवगत कराया।तब उपजिलाअधिकारी  ने कहा कि शुक्रवार को मैं मौके पर आऊंगा और जांच करूँगा तब तक के लिए क्रशर प्लांट का कोई भी निर्माण कार्य नही किया जायेगा। तब जा के ग्रामीण शांत हुए।इसी बीच रंजीत कुशवाहा क्षेत्र पंचायत  सदस्य चिल्काडाड़ ने शक्तिनगर थानाध्यक्ष  भारत भूषण  तिवारी को ये भी अवगत कराया की चिल्काडाड़ बस्ती से करीब 100 से 150 मि0 की दुरी पर NCL हाल रोड और कोल यार्ड बना है । जिससे की ग्रामीणों को कई सारी  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धूल व डस्ट के साथ बेधड़क रोड पर हाइवा चालकों की गति तेज होने के कर कई लोग इक्सिडेंट होने पर कइयों का मिर्तु हो चुकी है। इस  किलर रोड पर  इसे बस्ती से दूर शिफ्ट किया जाये। मुख्य रूप से रविन्द्र यादव ग्राम प्रधान चिल्काडाड़ ,रंजीत
कुशवाहा क्षेत्र पंचायत सदस्य,के.सी. शर्मा,पन्नालाल,अयोध्या गुप्ता,रामशुभग शुक्ला,भोला सिंह,राजेंद्र कुशवाहा,नर्वदा कुशवाहा,रंजन यादव एवं सैकड़ो ग्रामीण उपषित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *