Home > पूर्वी उ०प्र० > उज्जवला योजना के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित मधुबन

उज्जवला योजना के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित मधुबन

मधुबन(मऊ)- तहसील क्षेत्र के नेमडाड़ गांव में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर लाने के उद्देश्य से बुधवार को शहीद पारस इंडेन गैस सर्विस मधुबन के तत्वाधान में 51 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।उज्जवला योजना विस्तारित वर्ग के अन्तर्गत पांत्र लाभार्थियों को भाजपा के युवा नेता भरत भैया के हाथो वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते श्री भैया ने कहा कि केन्द्र सरकार और सुबे की सरकार गरीब वर्ग के उत्थान के लिए दिन रात कार्य कर रही हैं।उज्जवला योजना के चलते गरीबों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देकर गरीबों के अरमानों को साकार किया है। उन्होंने ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा चल रही महत्वाकांक्षी योजना समाज के गरीब लोगों के बीच पहुंच रही हैं। केन्द्र सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते कहा कि जो योजनाएं 70 साल मे धरातल पर नहीं दिखीं, वह मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में धरातल पर उतर गई है। कार्यक्रम के आयोजक व गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सचिन्द्र सिंह ने लोगों से उज्जवला योजना के प्रचार प्रसार के लिए लाभार्थियों से आग्रह किया।
इस अवसर पर रिंकी, सुदामी, शारदा, प्रशाली,सीमा, सुनीता समेत 51 लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *