Home > अवध क्षेत्र > बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी नही छोड़ेगा मुख्यालयः-जिलाधिकारी

बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी नही छोड़ेगा मुख्यालयः-जिलाधिकारी

हरदोई| नवागन्तुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा। उन्होने यह भी कहा कि द्वितीय पहर से कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाली पद्धति को भी बदलना होगा। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आज यहां विकास भवन सभागार में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कार्य एवं दायित्व का पाठ भी पढ़ाया। उन्होने अधिकारियों से कहा कि सभी को आपसी समन्वय बनाते हुये शासन की योजनाओं, निर्णयों एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन करना है। संबन्धित विभाग अपने कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से सजग रहते हुये प्रदेश स्तर पर जारी होने वाली ग्रेडिंग का अवलोकन कर स्वयं आत्मन्थन करें तथा जनपद की स्थिति टाप पर लाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती सक्सेना ने कहा कि उन्हे कार्य चाहिये बहाना नही। संसाधनों की उपलब्धता संबन्धित की जिम्मेदारी है। यदि किसी प्रकार की समस्या है तो पूर्व में ही अवगत कराये ताकि उसका समाधान किया जा सके और विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अड़चन न आने पाये। शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि सभी को समन्वय बनाते हुये मुख्यालय पर रूककर कार्य करना होगा। यदि किसी अधिकारी को किसी कारणवश मुख्यालय छोड़ना पडे़ तो पूर्वानुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चर्तुवेदी, जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 प्रदीप यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *