Home > पूर्वी उ०प्र० > एसडीएम ने शुरू कराया विधवा का रुका आवासीय निर्माण कार्य

एसडीएम ने शुरू कराया विधवा का रुका आवासीय निर्माण कार्य

बिल्थरारोड (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव के निर्देशन में पिपरौली बड़ा गांव में आराजी नम्बर 212 में विधवा टूघरी देवी को रविवार को आवासीय पट्टे पर रुके निर्माण को शुरू कर दिया गया।
एसडीएम श्रीवास्तव ने राजस्व निरीक्षक सुग्रीव यादव सीयर, हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार, लेखपाल अशोक कुमार पासवान, लेखपाल प्रेम कुमार शर्मा, लेखपाल अविनाश चंद, लेखपाल खेदन राम के साथ चकबन्दी विभाग के सहायक चकबन्दी अधिकारी भागवत सिंह, चकबन्दीकर्ता नसीम अहमद, लेखपाल रियासत अली व उभांव थाने के उपनिरीक्षक कमलेश यादव की टीम गठित कर मौके की दोबारा पैमाइश करा कर निर्माण शुरू कर दिया। और निर्माण करने में अवरोध पैदा करने वाले को सख्त हिदायत दी गयी।
ज्ञातब्य है कि उक्त विधवा टूघरी देवी को नसबन्दी के बदले 3 डिसमिल आवासीय भूमि 1987 में आवंटित की गई थी। जिसका उपयोग विधवा के बच्चे छप्पर, नादचरण , गाय, भैस आदि कायम कर किया जाता रहा है। प्रशासन द्वारा विधवा की मदद करने की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
रिपोर्टर संजीव कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *