Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > आने वाला कल तय करेगा वैश्य समाज किसको देगा वोट – डॉ सुमन्त गुप्ता

आने वाला कल तय करेगा वैश्य समाज किसको देगा वोट – डॉ सुमन्त गुप्ता

अपने अधिकार की लड़ाई में पूरी तरह संकल्पित रहेगा वैश्य समाज

समाज की लड़ाई के लिए दोस्ती व दुश्मनी होगी खुल्लम-खुल्ला

माधौगढ़ (जालौन) – रविवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की ओर से राष्ट्रीय प्रान्तीय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उरई के रामराजा पैलेस में रखा गया जिसमें समाज को जोश व एकजुट करने के लिये समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता ने कई जोशीले शब्दों से प्रहार किया समाज में अपना अधिकार तय करने लिए समाज को मीटिंग के तहत एक होने की जरूरत है ताकि बैठकों में ही तय करना होगा हमारे समाज का वोट कहा जायेगा इतना ही हमारी बुन्देलखण्ड की भूमि को कर्मवीरों , क्रांतिकारी व शहीदों की भूमि के नाम से जाना जाता है इसी बुन्देलखण्ड की भूमि पर महोबा से आल्हा की तलवारों की घनघनाहट की तरब ध्वनि आज भी कानों में सुनाई पड़ती है इसी तरह हमें भी समाज को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में वैश्य समाज का एक हीरे की तरह निखरकर शपथ ले यह तभी संभव है जब अखिल भारतीय समाज एकजुट होकर एक होने का काम करें इस दौरान उन्होंने कहा कि वैश्य समाज में रथ यात्रा निकाली जायेगी व विधानसभा चुनाव के लिये बुन्देलखण्ड , महोबा , झांसी से वैश्य समाज का नाम जाये व शपथ लेने का काम करें इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कंचन जयसवाल राज्य महिला आयोग , डॉ सीपी गुप्ता , अनिल बहुगुणा , गिरीश गुप्ता , रघुवीर शिवहरे जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य समाज प्रमोद शिवहरे , सैकड़ों लोग मौजूद रहे व इस दौरान वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गयी शपथ के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता ने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता के साथ कार्यों को बढ़ाये ताकि समाज की उत्सुकता में तेजी आये इस दौरान सुशील जयशवाल , कंचन कुमार , शिवम शिवहरे , रामनरेश शिवहरे , पंकज शिवहरे , सुरेन्द्र शिवहरे ,शिवदास गुप्ता , सोनू सिजरिया , गजेन्द्र शिवहरे , प्रदीप शिवहरे , स्वतंत्र कुमार , साक्षी राय , अमित नीखरा , आकाश शिवहरे , संजय , कंठरिया , महावीर शिवहरे , संतोष शिवहरे , विष्णु राय मनोज शिवहरे अन्य शिवहरे समाज मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *