Home > पश्चिम उ० प्र० > नॉएडा > सेक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था लचर, असुरक्षित महसूस कर रहे लोग

सेक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था लचर, असुरक्षित महसूस कर रहे लोग

नोएडा। सेक्टर-52 स्थित फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई। बैठक में विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया। सुरक्षा व्यवस्था लचर होने से लोग घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं, पुलिस विभाग की ट्रांसफर पॉलिसी के मुद्दे को भी गंभीरता से उठाया। बैठक के दौरान लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई थी। फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी बीएन सिंह के साथ प्रशासन की बैठक कर कुछ निर्णय लिए गए हैं। इसमें सेक्टरों में गश्त कर ही पीसीआर गार्ड रूम में रखे रजिस्टर में प्रति चक्कर की एंट्री करेंगे। इसके अलावा चैकी व थाना प्रभारी प्रत्येक सप्ताह आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करेंगे और जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ प्रत्येक पंद्रह दिन में आरडब्ल्यूए और फोनरवा के साथ बैठक करेंगे। इससे पुलिस व लोगों के बीच संवाद बना रहेगा। बैठक के दौरान आरडब्ल्यूए ने जिलाधिकारी बीएन सिंह से पुलिस विभाग की ट्रांसफर पॉलिसी की मांग करते हुए कहा कि किसी भी थाने या चैकी में एक साल से पहले ट्रांसफर नहीं किया जाए। ट्रांसफर जल्दी होने से इसका खामियाजा सेक्टर के लोगों को उठाना पड़ता है। जिसके बाद जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान एसएसपी के साथ बैठक कर निकाला जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ अक्सर बैठक होती रहती है। इस बैठक के दौरान लिए गए फैसलों को अमल में नहीं लाया जाता। जिससे सेक्टर की हालत में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। वहीं, एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि बैठक में लिए गए सभी फैसलों को नोट कर अमल में लाया जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने फोनरवा और शहर की सभी आरडब्ल्यूए से मांग करते हुए कहा कि डंपिंग ग्राउंड शहर के लिए एक गंभीर समस्या है। इसका जल्द ही समाधान खोज लिया जाएगा। वहीं फोनरवा व सभी आरडब्ल्यूए शहर में शांति बनाए रखने के लिए कानून की मदद करें। इस मौके पर एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव, सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार सिंह, फोनरवा महासचिव एएन धवन, राजेंद्र शुक्ला, केके जैन, सुरेश तिवारी, विजय भाटी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *