Home > पश्चिम उ० प्र० > हनुमानजी के क्षत्रिय वर्ण होने का उल्लेख कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किया आवेदन

हनुमानजी के क्षत्रिय वर्ण होने का उल्लेख कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किया आवेदन

हाथरस सिकंदराराऊ। राष्ट्रवादी समान अधिकार यात्रा के कार्यकर्ताओं ने सवर्ण पिछड़ा एकता मंच के संस्थापक / अध्यक्ष व राष्ट्रवादी समान अधिकार यात्रा के जिला प्रभारी निशांत चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदेश की भाजपा सरकार के राजनेताओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अन्यन्य भक्त आराध्य हनुमान जी की जाति को दलित, मुसलमान, जाट, चीनी बताये जाने के विरोध में कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन किया। आवेदन में हनुमान जी के पिता का नाम केसरी महाराज व माता का नाम अंजनी तथा उनकी जाति में क्षत्रिय वर्ण होने का उल्लेख कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन किया। नेतृत्व कर रहे निशांत चौहान ने कहा कि राजनीतिकरण के चलते समाज को तो जातियों में पहले ही बांटा जा चुका है किंतु अव ये प्रदेश सरकार के राजनेता भगवान हनुमान की जाति बताने में पीछे नही है। ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश की भाजपा सरकार देवी देवताओं की जातियाँ बता रही है । जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है तब से देवी देवताओं का अपमान किया जाना आम वात हो गयी है। चौहान ने कहा कि देवी देवताओं की जातियां बताने का ठेका लेने बाले भाजपा राजनेता अपनी आदत से वाज आये , नही तो आराध्य हनुमान जी के भक्तगण आगामी लोक सभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब देंगे। देवी देवताओ जातियों में विभाजित कर हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया गया है जिसे जनता कतई बर्दाश्त नही करेगी। चौहान ने कहा कि प्रदेश की सरकार यदि जाति बता ही रही है तो जाति प्रमाण पत्र जारी (सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बर्ग )कर जाति वर्ग को लेकर चल रहे विरोधाभास को समाप्त करे। युवा नेता दिलीप ठाकुर ने कहा कि हनुमान जी किसी एक जाति के नही थे बो समस्त हिन्दू समाज के पूज्यनीय थे। प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि देवी देवताओं का अपमान कर जाति बर्ग में बांटने वाले नेताओं पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए। आवेदन देने वालो में मोनू पुंढीर,विवेक सिसोदिया,विनीत ठाकुर,लव ठाकुर,वलवीर सिंह प्रधान,अनिल पुंढीर,ओमवीर चौहान,वीरेश पुंढीर डीलर,जितेंद्र सिसोदिया,पवन ठाकुर,रवि सिसोदिया,विजय प्रताप सिंह,गोविंद पुंढीर,विमल पुंढीर,प्रवीण यादव,संतोष बघेल,मिथुन चौहान,मुनेश प्रजापति,प्रमोद शर्मा,पुष्पेंद्र पुंढीर आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *