Home > पश्चिम उ० प्र० > रजनीश सक्सेना ने बरेली को समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई, ये बरेली की शान हैं – डॉ. अरुण कुमार

रजनीश सक्सेना ने बरेली को समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई, ये बरेली की शान हैं – डॉ. अरुण कुमार

बरेली। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी, महिला कल्याण समिति परिवार द्वारा पिछले 31 वर्षों से समाजसेवा के माध्यम से श्री गँगा,गौ, बेटी,पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की अलख जगाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सक्सेना का जन्मदिन आज वात्सल्य सेवा संस्थान में धूमधाम से मनाया गया जहां शहर के तमाम गणमान्य व सभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुभारंभ वात्सल्य सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। अथितियों का स्वागत संस्थान की और से चेतना सक्सेना,संतोष उपाध्याय, सचिन भारतीय,रचना सक्सेना, भावना गौतम, प्रतिभा जौहरी ने किया। डॉ रजनीश सक्सेनाजी ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले जन्म में मैंने जरूर कुछ पुण्य किये रहे होंगे तभी मेरे हर सुख दुःख में आप सबकी सहभागिता रहती है। पिछले कई वर्षों से मैं इन दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाता आ रहा हूँ क्योंकि इन्हें हमारे प्रेम हमारे सहयोग की आवश्यकता रहती है। उसके बाद सबको श्री गँगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ, देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष सी एल शर्मा, विशिष्ठ अतिथि डॉ. विनोद पागरानी, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, योगेश पटेल, डॉ. महेन्द्र सिंह बासु, अरविन्द अग्रवाल, पंडित सुशील पाठक, डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, सर्वेश कुमार अग्रवाल, आचार्य हेमन्त शाण्डिल्य, सी. ए.विनीश अरोरा, डॉ. सरताज हुसैन, मुम्बई टी वी कलाकार संतोष उपाध्याय, चेतना सक्सेना, रचना सक्सेना, भावना गौतम, प्रतिभा जौहरी, उपमेंद्र सक्सेना ऐड., अमर सिंह परमार, शशि कांत गौतम, विशाल श्रीवास्तव, सचिन श्याम भारतीय, रितेश साहनी, साहिल सक्सेना, पीहू जौहरी, धीरज कुमार, पवन अरोरा, राकेश कुमार सक्सेना, गोविंद सैनी, अभय सक्सेना, विकास चित्रांश, राजेंद्र गुलाटी, कनिष्क शर्मा, मनीष रस्तौगी, विशाल मेहरोत्रा,एस डी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में आभार वात्सल्य सेवा संस्थान की संस्थापक चेतना सक्सेना ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *