Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > ताजगंज स्थित डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क के अंदर एस टी पी सैप्टिक टैंक के निर्माण का कड़ा विरोध करेगी कांग्रेस, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ताजगंज स्थित डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क के अंदर एस टी पी सैप्टिक टैंक के निर्माण का कड़ा विरोध करेगी कांग्रेस, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

आगरा | शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने ताजगंज स्थित असद गली डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क में नगर निगम द्वारा एस टी पी सैप्टिक टैंक लगाए जाने के लिए चिन्हित किए जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि पार्क के अंदर संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर जी की आदम कद प्रतिमा लगभग 30 वर्षों से लगी हुई है, और पार्क के अंदर चारों ओर हरियाली है व समय समय पर इस पार्क में धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। कांग्रेस जनों ने ज्ञापन में कहा है कि डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री वॉल के बाहर काफी खाली जगह पड़ी हुई है, तो फिर जानबूझ कर अम्बेडकर पार्क को ही क्यों चुना गया है। कांग्रेस जनों ने कहा है कि इस पार्क के पास बाबा साहेब के काफी अनुयाई रहते हैं, और अन्य समाज के लोग भी रहते हैं, जिनमें कि नगर निगम की इस योजना के प्रति काफी रोष व्याप्त है। कांग्रेस जनों ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी असद गली ताजगंज में बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क में एस टी पी सैप्टिक टैंक नहीं लगने देगी और सड़कों पर उतर कर इसका कड़ा विरोध करेगी। इस संबंध में आज जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उनकी अनु उपस्थिति में ए सी एम श्री महेन्द्र कुमार को कांग्रेस जनों द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के सर्व श्री अशोक शर्मा, अरविन्द दौनैरीया, इब्राहिम ज़ैदी, सरवन कुमार माहौर, राम प्रकाश बघेल, विराग जैन, हुकुम सिंह कुशवाह, आई डी श्रीवास्तव, चन्द्र मोहन जैन मोनू, राजवीर बडगूजर, संतोष चौधरी, अजहर वारसी, अश्वनी कुमार बिट्टू, आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *